Propose shayari
|

121+ Girlfriend Propose Shayari | लव प्रपोज शायरी Imges {2024}

Propose Shayari : आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप किसी से प्यार करते हैं। लेकिन उनके सामने अपने दिल की बात को खुलकर कह पाना आपके लिए मुश्किल लगता है। और आप किसी शायरी के द्वारा अपने दिल की बात अपने लव से कहना चाहते हैं। और इसलिए आप इंटरनेट पर यहाँ वहां परपोज़ करने वाली शायरियों की तलाश कर रहे हैं, तो आप एकदम सही साइट पर आये हैं।  

यहाँ आपको परपोज़ शायरी पर बेहतरीन HD क्वालिटी में इमेजेज मिलेगीं। वो भी एकदम न्यू कंटेंट के साथ जिसे सुनकर आपका प्यार आपके परपोसल को जरूर कुबूल करेगा। तो बिना देरी किये आप इन Girl propose shayari, Propose shayari for GF को पढ़िए और जल्दी से इन शायरियों को अपने लव के साथ साझा कीजिये।  

Propose shayari 

गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज..!!

अपने मतलब के लिए कभी किसी से प्यार मत करना
क्या पता वह आपको बिना मतलब के प्यार करता हो..!!

मैंने निभाया है हर रिश्ता वफादारी से
यकीन मानो मेरा कुछ नहीं मिलता वफादारी से..!!

propose shayari

हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं अब हमसे..!!

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब
नैनो में बसकर कब दिल में
उतर जाए पता नही चलता..!!

प्रेमिका से मिलन प्रेमिका के पांव पर
ठंडे मरहम सा सुकून
भर देता है..!!

मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी..!!

लोग बनते होंगे हम दर्द
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूंगी..!!

Propose day shayari

ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए..!!

खुदा से आपकी सलामती की इबादत है
एक लड़की है जनाब
जिसकी हमें ताउम्र चाहत है..!!

तू मेरी हकीकत तू ही मेरा सपना
I Love You Jaan ध्यान रखना अपना..!!

मैच देख रहा था पर दिल तो
आपका मैसेज आते ही bold हो गया..!!

नजर तो दूर की बात है मेरा बस चले तो
मैं तुझे ठंड भी ना लगने दूं..!!

Propose shayari in hindi

VILLAIN को हिंदी में कहते हैं असुर
क्या तुम्हारे PAPA बनेंगे मेरे ससुर..!!

BLACK को हिंदी में कहते हैं काला
अगर तुम कहो तो
तुम्हारे भाई को बना लूं अपना साला..!!

तुम्हारी मोहब्बत का कुछ यूं हिसाब कर लिया
तुम्हें इतना पढ़ा कि खुद को
किताब कर लिया..!!
प्रोपोज़ शायरी 

पल पल तड़पते हैं पल-पल रोते हैं
जान तेरी याद में तकिया लेकर सोते हैं..!!

यह तो मुझ पर एतबार हो गया
मजाक मजाक में ही
मुझे तुमसे प्यार हो गया..!!

First love proposal shayari

चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!

आपसे मिलकर आपके ख्यालों में खो गया हूं
पागल तो पहले भी था अब
EXTRA पागल हो गया हूं..!!

आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!

हाथों में हाथ बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!

जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए..!!

ज्यादा दूर नहीं जाना बस FRIEND से
GF और GF से WIFE तक का सफर चाहिए..!!

दूर है चांद पास है पानी मैं तो बिल्कुल
ठीक हूं तुम अपना बताओ रानी..!!

सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली
मेरी तो दिल ही ले गई वो झुमके वाली..!!

यह साल मेरे लिए कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!

गुलाब को कहते है अंग्रेजी में रोज
आई लव यू कहकर करते है तुम्हे परपोज़..!!

हर मर्द नही चाहता औरत के बिस्तर तक जाना
कुछ ऐसे भी है जो सिर्फ
गोद में सर रखकर रोना चाहते है..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/papa-shayari-in-hindi/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *