31+ New Papa Shayari in Hindi | पापा के लिए दो लाइन
| |

31+ New Papa Shayari in Hindi | पापा के लिए दो लाइन

Papa Shayari – हेलो दोस्तों अगर आप भी आपने पापा से प्यार करते है और ये कहने से डरते है तो हम आपके लिए शायरी लेकर है जिसमे आपको बेहतरीन शायरी और इमेजेस देखने को मिलेगी जिसे आप व्हाट्सप्प स्टेटस या फिर इंस्टाग्राम स्टोरी लगा सकते है या फिर आप ये शायरी आपने पापा को शेयर कर सकते है और बता सकते है की आप कितना प्यार करते है 

Papa Shayari

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं,

अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं..!!

जिससे सब कुछ पाया है,जिसने सब कुछ सिखलाया है,

कोटि नमन ऐसे पापा को जो हर पल साथ निभाया है।

Papa Shayari

मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धूप में

मैने एक फरिश्ता देखा है पिता के रूप में

अपनी दुनिया में आकर पता चला

मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !

Papa Shayari

पिता बच्चों पर आंच तक नहीं आने देता

पिता अपने बच्चों को कभी उदास नही करता

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,

कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं,

वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं

Papa Shayari

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है

पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमां है

पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,

पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं।

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

Papa Shayari

जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है

जब मेरे पापा कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई,

पापा लगता है काम से घर आ गए

Papa Shayari

किसी उजड़े हुए वीरान शहर जैसी है

जिंदगी बाप के बीन जीनी कहर जैसी है

पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो

बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।

छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,

मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं !

Papa Shayari

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

जिसके सिर पर पिता का हाथ होता है,

वो जीवन में कामयाब होता है।

मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे

हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा

Papa Shayari

जेब खाली थी मगर चेहरे पर नूर था

मैने पापा के जैसा अमीर नही देखा

इंसान दुनिया में सब कुछ कर सकता है,

परंतु अपने पिता का कर्ज नही चुका सकता।

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा,

अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा

Papa Shayari

महंगी गाड़ियों की सवारी करने में वो मजा कहाँ

जो पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में मजा आता है

मेरे पिताजी वास्तव में अमीर हैं और जब उनके 

पास पैसे नहीं होते हैं तब भी वे हमेशा खुश रहते हैं।

पिता नारियल की तरह होता है,

ऊपर से कड़क जरूर होता है,पर अंदर से नरम होता है।

मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,

यही है मेरे पापा की परिभाषा 

Papa Shayari

मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है,

क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है

वो किस्मत वाले होते हैं

जिनके सर पर Baap का साया होता है !

वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,

वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *