Attitude Shayari for Girls
|

11+ Attitude Shayari for Girls | गर्ल्स के लिए एटीट्यूड शायरी 2024

Attitude Shayari for Girls : हेलो दोस्तों तो स्वागत है आज की इस नई पोस्ट में। आज मैं आपके लिए एक बहुत ही सुंदर आर्टिकल लेकर आया हूं। जिसमें कि मैं आपको बताऊंगा लड़कियों के लिए रुतबे से भरी एटिट्यूड शायरियां जिसकी आपको काफी टाइम से तलाक थी।

तो चले बिना किसी देरी के इस attitude shayari girls को पढ़ते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा करते है।

Attitude Shayari for Girls

मैं उस कुल में जन्मी हूं
जहां मरने की इजाजत है
पर डरने की नहीं..!!

अगर सबसे बना के रखती है
तो पैसा तो कमाना पड़ेगा ना मेरी जान..!!

घायल हो जाते हैं लोग
मेरा लुक देखकर
जहर तो यूं ही बदनाम है.!!

दुनिया में सबकी औकात को जानती हूं
तभी तो बस खुद को अपना मानती हूं..!!

कोई छेड़े हमें तो उसे
उधेड़े बिना मुझे चैन नहीं आता..!!

समस्या छोटी हो या बड़ी
निपटारा करने के लिए
मैं हमेशा खड़ी रहती हूं..!!

कीमत नहीं हमारे किरदार की
हम उनमें से हैं
जो दोबारा किसी को नहीं मिलते..!!

Attitude shayari for girls in hindi

उंगली उठाना तो सोच समझ कर
हम उंगली नहीं किरदार ही गायब कर देते हैं..!!

शुरुआत हो चुकी है लाले
अब डीजे पर बेस नहीं हमारा शोर मचेगा..!!

एटीट्यूड की महक तो
मुझमें कूट-कूट कर भरी है
तभी तो हर मुश्किल में
मैं आगे खड़ी है..!!

रुतबा कायम करने के लिए
दिमाग खराब करना जरूरी होता है..!!

जो शराफत से बात नहीं करेगा
वह साथ रहे या ना रहे
हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता..!!

अपनी दुनिया की इकलौती queen हूं मैं
हमें पाने के लिए इंसान का king होना जरूरी है.!!

ऐटिटूड टॉप क्लास घमंड थोड़े सस्ते है
तेरे जैसे छपरी के मेरे पीछे रस्ते है..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/love-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *