Mahakal Shayari
|

New 101+ Mahakal Shayari | महाकाल मुझे हारने नहीं देंगे

Mahakal shayari : दोस्तों सभी जानते हैं भगवान महाकाल अपने आप में शक्ति का दूसरा नाम है। इन्हे हम सभी भोले नाथ के नाम से जानते हैं। लेकिन जब वे क्रोधित हो जाते हैं तब समस्त ब्रह्माण्ड उनेक इस विनाशकारी रूप को देखकर भय से कांपने लगते हैं। भगवान अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हैं और सदैव भक्तों की रक्षा करते हैं।

इसलिए भगवान शंकर के ऊपर हम आज बेहतरीन Mahakal bhakt shayari लिखकर आपके साथ साझा कर रहे हैं। तो पढ़िए और सोशल मीडिया पर अन्य लोगो के साथ साझा कीजिए।

Mahakal shayari

बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया
अब तो मुझ पर कृपा कर दो..!!

जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा
मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा..!!

अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं
तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं..!!

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है

mahakal shayari

अगर पार्वती का प्यार और शिव सा इंतजार हो
तो सदाबहार प्रेम की कहानी बन ही जाती है..!!

बाबा आपके सामने मेरी भी सुन लेना
आखिर मैं भी तो आपका अपना ही हूं..!!

ना बनना है महान ना बनना है धनवान
बस प्रभु बना देना मुझे
एक अच्छा इंसान..!!

हर एक दुखिया को गले लगाता जा
क्या पता किस दुखिया में तुम्हें महादेव मिल जाए..!!

Mahakal shayari in hindi

दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है मगर जो
शंकर जी का जयकारा लगाता है
चैन की नींद सोता है..!!

भोले के द्वार पर आए
और फिर भी दुख सताए
ऐसा हो ही नहीं सकता.!!

हम किसी से डरते नही है
बस महाकाल पे मरते है..!!

मंगलकारी संकट हारी है तू
पूरे ब्रह्मांड में अकेला सब पर भारी है तू..!!

मेरी हर उलझन में भी रास्ता है
क्योंकि मेरी धड़कनों में महादेव का वास्ता है..!!

हर दुख का अंत हर समस्या का निवारण है
मेरे महादेव की भक्ति का ऐसा
अनोखा आवरण है..!!

मैं महाकाल की भक्ति में बाबरा हूं
तभी तो मैं उनका सबसे ज्यादा लाडला हूं..!!

क्रोध में जो दिखते बड़े भयंकर हैं
डरता है जिनसे सारा संसार
वो मेरे शंकर है..!!

Mahakal shayari hindi

ना मरने का डर ना मोह माया का ज्ञान है
जब से जानी है महिमा तेरी
बाबा तुझ पर सब कुर्बान है..!!

महाकाल की शरण हमारा सम्मान है
बाबा तेरी छत्रछाया से सब दुखों का निदान है..!!

हर ठोकर पर मुझे यह एहसास हुआ कि
महादेव तेरे बिना मेरा कोई नहीं..!!

किस्मत हमारी कैसी भी हो मन तो भोला-भाला है
बहुत ठोकरें खाई हैं हमने
हर बार महादेव ने हमें संभाला है..!!

इश्क से दूर रहते हैं हम लौंडे जरा सख्त हैं
करते हैं भक्ति भोले की क्योंकि
हम उनके भक्त हैं..!!

बदला है हर शख्स हमसे इस जहान में
इसलिए आ गए हम भोले के दरबार में..!!

सुख शांति से गुजरती है उनकी जिंदगानी
जिनके ऊपर रहती है महादेव की मेहरबानी..!!

Mahakal shayari two line

मिलता है सुकून तुम्हें याद करके होती है
शुरुआत दिन की भोले को प्रणाम करके..!!

महादेव जी आखरी सहारा है जिन्होंने
हर दुख दर्द से सबको बाहर निकाला है..!!

छोड़ यह जमाना तेरे दर आ बैठे हैं
क्या दुनिया क्या दौलत जब तुझसे
दिल लगा बैठे हैं..!!

ओम नमः शिवाय जपते जाओ यह
हर कष्ट का मंतर है
भोले की शरण में तो खुशियां निरंतर है..!!

तेरी रहमत पूरी दुनिया ने देखी है
तेरी शरण में मिली सभी को नेकी है..!!

बसा तो सही दिल में महाकाल की तस्वीर
छोड़ दे बुराइयां खुद ही
बदल जाएगी तेरी तकदीर..!!

भोले की महिमा सबसे अनंत है
इनके चरणों में सब दुखों का अंत है..!!

Images for mahakal shayari

सारी दुनिया मोह माया में चूर है
पर मेरा भोला फकीर होकर भी मशहूर है..!!

महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!

जिस सुकून के लिए इंसान पता नहीं
कहां कहां भटकता है
वो सुकून मुझे महादेव तुम्हारे चरणों में
आकर मिलता है..!!

दुआओं का पता नहीं मुझे पर इतना जानता हूं
तू कितना भी दुख दे तुझे मैं
दिल से अपना मानता हूं..!!

शांत है तो भोले हैं क्रोध है तो महाकाल
शीतल जल सा निर्मल है
आपकी भक्ति का हर राग..!!

ना सुबह की होश ना शाम का पता है
मेरी रगो में तो बस
महाकाल तेरा ही नशा है..!!

हम जिनके दास वो हमारे स्वामी हैं
दुनिया की रक्षा करने वाले
मेरे महाकाल बड़े अंतर्यामी हैं..!!

हमें अपने भोले पर विश्वास है
हम ना अपने अच्छे से डरते हैं ना बुरे से..!!

सबका पिघल जाता है ताव
जब आती है महादेव की छाँव..!!

महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/dosti-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *