New I love you Shayari in Hindi [2024] | आई लव यू शायरी
I Love you Shayari – हेलो दोस्तों स्वागत है आप का एक और नई पोस्ट में जिसमे है इ लव यू शायरी आप के लिए लेकर आये है अगर आप किसी से प्यार करते है और अपने प्यार इज़हार करना चाहते है और डर लगा रहा है आप अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पा रहे है तो हम लेकर आये आप के लिए इ लव यू शायरी जिसकी मदद से आप अपने प्यार इज़हार शायरी से कर सकते है इस पोस्ट में आपको को देखने को मिलने वाली I love you Shayari और I love you Shayari images आपको को देखने को मिलने वाली है
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
मुझे तुम्हें ही पाना है अपनी ज़िन्दगी में,
तुम नहीं तो मुझे मौत को पाना अपनी ज़िन्दगी में..!!
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ !
आई लव यू शायरी
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
कभी अंजान बन कर मिले थे,
कब मेरी जान बन गये पता ही नही चला
मेरे इस दिल को तोड़ कर चली गयी वो
आई लव यू बोल कर मुझे किसी और के जीवन में बस गयी वो
I Love You Shayari Hindi
तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो,
i Love you बोलिए हमको
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,और क्या कहूँ
मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम !
I Love You Shayari Hindi Mein
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है
कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा !!
अगर तेरा साथ मेरी जिंदगी में आ सकता है,
तो ये बन्दा सारी दुनिया को जीत सकता है
Best Love Shayari in Hindi
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !
की आपने भी बोला होगा बहुतों को I Love you.
लेकिन जब कोई आपको I Love you तो,
कुछ बात ही अलग होती है !
आई लव यू शायरी
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो….
करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
आई लव यू जाना !
I Love Par Shayari Image
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
दूर होते हुए भी इतने पास हो तुम,
ये जान लो मेरी जान मेरी जान हो तुम !
करके दीदार तेरा Love You बोलना है,
पकड़े तेरा हाथ ताउम्र तेरे संग रहना है
I Love U Shayari Hindi
जिंदगी मिलती सबको एक सी है
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी
उसकी मेरे जीवन में क्या एहमियत है, उसका मुझसे रूठ जाना
मानो मेरे लिए क़यामत आजाना है
आई लव यू शायरी हिंदी
आप हम पर मत किया करो इतना शक
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक
लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो मेरी मोहब्बत बे शुमार है।
प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है।
Also Read: