15+ Best New Mausam Shayari in Hindi | सुहाना मौसम शायरी
Mausam Shayari in Hindi – दोस्तों मौसम हमारे जीवन में बहुत ही अच्छे सकेत देते है सुहाना मौसम में हमें कितना अच्छा लगता है सुहाना मौसम हो और आपका प्यार आपके साथ हो आपका दिन कितना अच्छा बन जाता है सुहाने मौसम में अपने प्यार से मिलना का मज़ा ही कुछ अलग होता है आदमी सोचता है काश ऐश मौसम हो और उनका साथी उनके साथ हो, दोस्तों अगर आप अपने दोस्तों को ये शायरी भेजना चहते है हमें इसमें मौसम शायरी हिंदी और मौसम शायरी इमेजेस डाल राखी है
ये मौसम कहीं गुजर ना जाए,
तूझे जी भर के देख लू बरसात से पहले
नहीं कोई जानकारी मुझे मौसम की
बस इतना है मालूम यादें तूफान लाती हैं
कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए
और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी
हमें क्या पता था,ये मौसम यूँ रो पड़ेगा
हमने तो आसमां को बस अपनी दास्ताँ सुनाई है
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
ऐ मौसम मुझे वहा ले चल
जहा उसके और मेरे बीच कोई दूरी ना रहे
मौसम अधूरे इश्क़ का जो पहले से सर्द था
अब और भी गहरा हो गया है जो सीने में दर्द था
जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं
मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा
हम तो रोज किसी की यादो में भीगें रहते है
सर्दी और गर्मी के उज़्र नहीं चलते
मौसम देख के साहब इश्क़ नहीं होता
मुझे मौसम का नही
तेरे बदल जाने का डर है
चलने लगती हैं ये मौसम की भी सांसे
जब कोई झोका तेरी पलकों की हवा का लहराए
जैसा मूड हो वैसा मंज़र होता है
मौसम तो इंसान के अंदर होता है
अब कौन से मौसम से हम आस लगायें
बरसात में भी याद न जब उनको हम आये
मौसम बाहर का आए तो दिल दुखता है,
काश वो समंझ पाते इस दूरी के एहसास को
Also read this
Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी