TOP 104+ Dosti Shayari DP | सच्ची दोस्ती पर शायरी (2024)
Dosti Shayari In Hindi : दोस्ती के ऊपर अलग-अलग लोगों ने अपने विचार साझा किए हैं। लेकिन आज मैं आपके सामने दोस्ती के ऊपर एकदम रियल और सबसे यूनीक कंटेंट बनाकर लाया हूं। आप एक बार मेरे इस कंटेंट को जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना देरी के आज की इस पोस्ट दोस्ती के ऊपर शायरी को शुरू करते हैं।
Dosti Shayari
दोस्तों मैं यह बात बहुत खास होती है
मर्ज कोई भी हो दवा उनके पास होती है..!!
है अल्फाज चंद पर मायने हजार हैं
ए मेरे दोस्त मुझे सिर्फ तुझसे ही प्यार है..!!
ना उम्र मायने रखती है ना ही दूरी
जिंदगी जीने के लिए दोस्ती है जरूरी..!!

दिल से दिल मिले यही दोस्ती का आगाज है
दोस्ती किसी खूबी की मोहताज नहीं होती..!!

तुझे दोस्त बनाने के बाद कुछ नहीं बाकी है
बरकरार रहे यह दोस्ती हमेशा
बस इतना ही मुझे काफी है..!!

भले ही तेरे लिए चांद तारे न तोड़ पाऊं
पर तेरी खुशी के लिए
हर गम को तुझसे चुरा ले जाऊं..!!

जिंदगी को जो खुश्क ना होने दे
वो बरसात है दोस्ती
सबसे खूबसूरत पलों में
मीठा एहसास है दोस्ती..!!
Dosti Shayari in Hindi

पीठ पीछे नहीं सारे आम दहाड़ते हैं
हमसे जलने वालों की हम
उनके सामने फाड़ते हैं..!!

कोई तालुक है तुझे गहरा मेरे दोस्त
मैंने कई बार देखा है तुझसे किनारा करके..!!

खुशी हो या गम साथ तुम्हारा है
इससे ज्यादा मुझे और क्या गवारा है..!!

दोस्तों की महफिल में गमों का आसरा नहीं होता
यहां तो बस खुशी के ठहाके उठते हैं..!!

हर गम का है जिसके पास मरहम
उस मरहम का नाम है दोस्ती..!!
मन की बात बस दोस्तों से किया करो
दुख को सुख में बदलने की शक्ति
बस उन्हीं के पास है..!!

दुनिया की सारी दौलत फीकी है
मेरे लिए तेरी दोस्ती से कीमती कुछ भी नहीं..!!
दोस्ती पर विश्वास इतना करो कि
मुसीबत आप पर आए और
चिंता आपका दोस्त करें..!!
Dosti Shayari 2 Line

जो दोस्ती निभाने से डर जाए
मत कर दोस्ती अपने घर जाए..!!
करतूतो का मिलना अत्यंत आवश्यक है
सिर्फ दोस्त कह देने से दोस्ती नहीं होती..!!

दूरियों में ही परखी जाती है दोस्ती
आंखों के सामने तो सब बेस्ट फ्रेंड बने रहते हैं..!!
अगर दुख तुम्हारे मन में है तो तुम्हें
प्यार की नहीं दोस्ती की जरूरत है..!!
Also Read: