301+ Pyar Bhari Shayari | 2024 की सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
Pyar bhari Shayari : नमस्कार दोस्तों आपकी पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और अपने उस खास इंसान के साथ अपने दिल की बातों को शायरियों के जरिए उन तक पहुंचाना चाहते हैं। और इसीलिए आप इंटरनेट पर शायरियों की तलाश में यहां-वहां भटक रहे। तो आपको अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप एकदम सही साइट पर आए हैं।
यहां आज हम आपके साथ प्यार भरी शायरियां साझा करने जा रहे हैं। इसमें आपको सबसे बेहतरीन और यूनीक कंटेंट के साथ HD क्वालिटी में इमेजेस भी मिलेंगी। तो बिना देर किए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू कीजिए। और इन खूबसूरत प्यार भरी शायरी, Pyar bhari shayari image को अन्य लोगों के साथ भी साझा कीजिए।
Pyar bhari shayari
तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे..!!
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है..!!
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है..!!
जमाने की उलझनो से निकल
और चेहरे पर हंसी रखा कर
तू मेरी इकलौती जान है अपना ख्याल रखा कर..!!
गुस्सा करना टेंपरेरी है पर प्यार
वो तो परमानेंट है ना बाबू..!!
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है..!!
कांटा चुभे तो सिर्फ दर्द होता है
दिल टूटे तो इंसान बेदर्द हो जाता है..!!
दासता इश्क की सबसे निराली है
जो इश्क करे दिल से
यह हमेशा उसे ही रुलाती है..!!
दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है..!!
बात करना नहीं चाहते बस बनाते बहाने झूठे हैं
समझ नहीं आता किस बात पर हमसे रूठे हैं..!!
इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं..!!
मोहब्बत से बनी जयमाला के पहना कर
सारी खुशी तेरे दामन में सजाऊंगा
तेरी मोहब्बत के सजदे में
खुद को नीलाम कर जाऊंगा..!!
Pyar bhari shayari in hindi
लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है..!!
किसी दिन बैठेगे साथ में
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां..!!
देखा भी उसने और नजर भी फेर ली
इस बदनसीब का दो बार कत्ल हुआ..!!
मुलाकातों का दौर तो कभी हुआ नहीं आपसे
हमारा दिल कह रहा है एक ना एक दिन
तो आप मिलोगे हमसे..!!
प्रेम की दुनिया में हुस्न
और उम्र की जरुरत नहीं
दिल जिस पर आ जाए
वही सबसे हसीं लगता है..!!
तू मेरी टाइमपास नहीं जो तुझे छोड़ दूंगा
तू मेरी मोहब्बत है और तुझे मैं
आखरी सांस तक चाहूंगा..!!
किसी कब्र से ज्यादा गहरा
होता है लड़कों का सब्र
कभी सपने तो कभी अपने
इसमें रोज दफन होते हैं..!!
मेरा बस इतना सा ख्वाब पूरा हो जाए
हम दोनों के घरवाले साथ दें
और आप हमेशा के लिए मेरे हो जाए..!!
भाईचारा जिंदा है यहां क्योंकि
यहां चुनाव नहीं होते..!!
सच्चा प्रेम क्या है यह सिर्फ वही इंसान
समझ सकता है जिसने किसी को
प्रेम करके उसे खो दिया हो..!!
जब से होश संभाला है बस इतना ही जाना है
मां की इज्जत और तुमसे
मोहब्बत हमेशा सर्वोपरि है..!!
गजब यह है कि हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!!
शायद मैं तुम्हें कभी समझा नहीं पाऊंगा
कि मुझे तुमसे कितना प्यार है पर मेरी आंखें
तुम्हें जिंदगी भर इस बात का जवाब देती रहेंगी..!!
सब कुछ है मेरे पास मुझे कुछ नहीं चाहिए
अगर देना ही है तो वक्त देना
जिस पर हक सिर्फ मेरा होना चाहिए..!!
Romantic pyar bhari shayari
एक उम्मीद है उस पर एक भरोसा है
खुद पर बाकी सब छोड़ा है
श्री कृष्ण पर..!!
मेरी जिंदगी में तेरा किरदार रंगीन नजर आता है
मैं भीड़ में रहूं या अकेला
मुझे पहला ख्याल तेरा ही आता है..!!
मैंने खुद को उसमें पाया है और
वह भी मुझ में समाया है लगता है खुदा ने
जैसे उसे मेरे लिए और मुझे उसके लिए बनाया है..!!
सुनो आज तुमसे अपने दिल की बात कहता हूं
इस दुनिया में सबसे ज्यादा
प्यार मैं तुमसे करता हूं..!!
Also Read: