101+ Love Shayari | रोमांटिक लव शायरी शेयर करें पार्टनर के साथ
Love Shayari in Hindi : दोस्तों जब हमें किसी से प्यार होता है। तो हम उसके सामने अपने प्यार को जाहिर करने के लिए कुछ लव शायरियों का सहारा लेते हैं। इसी संबंध में हमने
आज की पोस्ट I Love You Shayari में कुछ चुनिंदा प्यार वाली शायरियों को डिजाइन किया है। आप इन्हें पढ़िए और अपने प्यार के साथ साझा कीजिए।
Love Shayari
तुम्हारे साथ सुबह और तेरे हाथ की चाय
देखो तो मेरे ख्वाब आय हाय..!!
तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!
हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं..!!
तेरे होने से ही मेरे दिल का सहारा है,
तू जो मेरी जिंदगी का हर पल प्यारा है..!!
घमंडी कहो या जोरू का गुलाम
अपनी वाली को महारानी बना के रखूँगा,,!!
दिन हो या रात तुम्हारे ख्यालों का ऐसा असर छाता है
तेरी यादें तेरा चेहरा बस यही नजर आता है..!!
प्यार करता हु तुमसे इसलिए लड़ता हु
वरना मै किसी के मुँह भी नहीं लगता हूँ..!!
Love Shayari in Hindi
तुम पर तो गुस्सा करना भी नहीं आता..
न जाने कितना प्यार कर बैठे हैं हम तुमसे.!
छुप छुप के बात करते थे हम
आज देखो हाथो में हाथ डालकर
खुले आम तुम्हे अपना कहते है..!!
महंगी चीजों के सपने नहीं देखती मैं
तू और तेरा प्यार मेरे लिए सबसे कीमती है..!!
ना किसी और की चाहत
ना किसी और कि आस
तू सदा मेरा हो और रहे मेरे पास..!!
रूह को चाहने वाले होठों को चुमना से
ज्यादा माथे को चुमना पसंद करते हैं.!
लिहाजा रखना अपने किए हर वादे का
दिल से चाहने वाला बार-बार नहीं मिलता.!!
मेरे सिंगल रहने की इकलौती
वजह हो तुम..!!
True Love Shayari
वकील बन बैठी है शहजादी मेरी
बात-बात पर मोहब्बत का सबूत मांगती है..!!
खुश नसीब हुए हैं तब से हम
जब से साथ मिला है तुम्हारा..!!
मेरी जिंदगी में अगर कुछ बेहतरीन मिला है मुझे
तो वो आपका साथ और आपका प्यार है..!!
Two Line Love Shayari
मेरा बस चले तो मैं आपको एक
पल के लिए भी खुद से दूर ना करूं..!!
मैं अपने दिल की सब सच्चाइयों के साथ
यह ऐलान करता हूं
मैं तुमसे आज भी सच्चा प्यार करता हूं..!!
जिंदगी पता नहीं कितनी है पर
जितनी भी है तुम्हारे नाम है..!!
मेरा बहुत चले तो मैं आपको
एक पल के लिए
भी खुद से दूर ना करूं..!!
मिडिल क्लास फैमिली से हूं
पर लोगों को उनकी औकात दिखाना
फर्स्ट क्लास तरीके से जानता हूं..!!
हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो
मगर दिल में हमेशा रहोगे..!!
इश्क समझो या कब्जा
तुम सिर्फ मेरे हो समझे
मेरे होने वाले HUSBAND..!!
डांटूंगी भी तुझे करूंगी तुझे ही दुलार
क्योंकि तू मेरी मोहब्बत तू ही है मेरा प्यार..!!
तुम्हारी सांसो में उतर जाऊ खुसबू बनकर
चाहूँ तुम्हे इस कदर की
चाहत का रंग भी फिक्का पड़ जाए..!!
बहु तो सब बन जाती है मैं तो अपनी
सासू मां की बेटी बन कर दिखाऊंगी..!!
सच्चे प्यार का यही अफसाना है
अपने प्यार के सिवा
हर दूसरा शख्स बेगाना है..!!
Also Read: