sorry shayari hindi
|

Sorry shayari hindi | सॉरी शायरी हिंदी में पढ़ें

अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे
सुधरने का तो एक मौका और दे दो

गर्लफ्रेंड को सॉरी

गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया

Sorry Shayari in hindi

मुझे अब माफ़ कर दो

अब तुम मुझे आज़ाद कर दो

मैं अभी भी उलझन में हूँ

उन्हीं पलों में तुमने अपनी आत्मा खो दी

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

मुझे आपकी रातों की नींद हराम
करने के लिए खेद है मुझे हर लड़ाई के लिए
खेद है मुझे आपके दर्द और पीड़ा
के लिए खेद है मुझे सद्भाव खोने के लिए खेद है

तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना मुझे
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा
I Am Really Very Sorry

funny sorry shayari, sorry shayari for husband

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी



जो गलती हमने की है
उसकी सजा दे देना
मगर नाराज़ मत होना




नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते



दिल उदास हैं तेरे चले जाने से
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम
तू बस एक बार सजा तो सुना जा



हो सकता है तो लौट आना किसी बहाने से

कोई बहुत उदास है तेरे जाने से



मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज़ है क्या आप



माफी सज़ा की मिलती है, चालाकियों की नहीं



गलती की है तो माफ़ कर दो
मगर यूँ नज़र अंदाज मत करो




जो ज़िम्मेदारी समझता है वो हर किसी को माफ़ कर देता है।



छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए, तो माफ़ भी कर दिया करो




इस दुनियां में सब जरुरी है, माफ़ी भी और माफ़ करना भी।

sorry shayari in hindi for friends

सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल हर कोई
मेरी परवाह नहीं करता।sorry shayari



तरस गए है हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो


सीने से लगाकर
फिर से ग़मों को दूर कर देना
हो गई हो भूल मुझसे
तो माफ़ भी कर देना



अगर मैं किसी बात से नाराज़ हूँ तो कृपया मुझे माफ़ कर देन




कैसे आपको हम मनाए
बस एक बार ये बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर क्या है?
मुझे याद दिला दो




कभी सपने को भी दिल से लगाया करो
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये
बस हमें याद करके रूठ जाया करो

सॉरी शायरी, सॉरी शायरी इन हिंदी

इस कदर मेरे प्यार का इम्तिहान मत लीजिए
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए
माफ कर दो अगर हो गई है कोई गलती
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत दीजिये


—.

पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं
तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं
तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं



कितना उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही, एक बार तो देख
कोई बिखर सा गया है तेरे जाने से




खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर अलग होना है हमसे आपको
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना



किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है

तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है


नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा
यादें दिमाग से साफ़ कर दो
दिल पर पत्थर रखा हमने हमेशा
कहा अब हमें माफ कर दो



कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ

उनसे माफ़ी मांगने
का तरीका ढूंढ रहा हूँ।



हर समस्या का हल माफी ही है
लेकिन हर बार माफी ही मांगू 
कभी माफ करने का भी मौका दोsorry



दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़



नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल से तो हो हम पे मरते




कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना

sorry shayari for gf in english

ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी
और आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं




खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो



ऐसे खामोश न हो तुम
जो भी दोगे सजा कबूल होगी हमें



उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिसे तुम चाहते हो

उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है

और उससे कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करता है



माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा
उन बातों के लिए मैं हमेशा शर्मिंदा रहूंगा



अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ



मुझसे माफी मांग कर देख लो
गले न लगा लूँ, फिर कहना



मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है

माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं, मुझसे दिल लगाने के बाद



इस कदर हमसे रूठा ना कीजिए
माना गलती हुई हैं हमसे
अब माफ़ भी कर कीजिए



मोहब्बत हम.तुमसे.करके.सनाम
न जाने.किस दुनिया में खो गए


इश्क मे तकरार तो होती रहती है
तकरार के बाद माफ करना भी ज़रूरी है



मुझे माफ कर देना शायरी
गलती पर साथ छोड़ने वाले बहुत मिल जायेंगे 

यहाँ पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत ही कम



खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो

दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में ज़रूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो


धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं
हर एक पल जिन्की याद में बिटाते हैं
आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं
जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं



माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते
या फिर भूल जाओ उनको
जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते


देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से
पता नहीं आज वो किस-किस से लड़ा है


हमने सिर्फ छेड़ा.दिल की चाह से
बे वजह तुम.हमसे खफा हो गए



यारों के बिच झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है
और दर्द तब होता है जब दोस्ती में प्यार होता है


सितम सारे हमारे, छाँट लिया करों
नाराजगी से अच्छा मेरे दोस्त, डांट लिया करों

तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे
तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे



किसी को भी उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो



फिर वही.फ़साना.अफ़साना सुनाती हो
दिल के.पास हूँ



दोस्ती में एक दोस्त,दूसरे दोस्त का खुदा होता
इस बात का एहसास तब होता है
जब वह दोस्त आपसे खफा होता है



यारी है मुझे सबसे प्यारी
यारी के लिये छोड़ दूँ दुनिया सारी
अब तो मान जाओ मनाने से
क्यूंकि मेरे यार तुम हो जान हमारी



कभी-कभी सॉरी बोलना
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है
जिसे रिश्ता कहा जाता है



भूल से भूल को भुला दो जरा
दोस्त आपके है गले से लगा लो जरा
फिर ना करेंगे नराज़ आपको
अब तो थोडा-सा मुस्कुरा दो जरा



कह कर.दिल जलाती हो
बेक़रार है.आतिश-इ-नज़र



सालों की है ये दोस्ती
इसे ऐसे ही ना ख़त्म कर देना मेरे यार
हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें
सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार

sorry shayari for sister in hindi,

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी मेरे दोस्त



माफी मांग लिया करो बिना गलती के
कुछ रिश्ते ऐसे ही नहीं तोड़े जाते


सॉरी शायरी इन दीदी इन हिंदी सॉरी शायरी फॉर जीएफ अंग्रेजी में
.



मैंने की है गलती दोस्त मुझे माफ़ करना
तू कभी मुझसे नाराज न होना
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना
Sorry कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना

sorry shayari for sister in hindi,feeling sorry shayari

वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है
बहुत पास ज दिल के फिर भी जुड़ा सा लगता ज
बहुत दिनो से आया नहीं एसएमएस उसका
शायद किसी बात पे खाफा सा लगता है



ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो
गिले-शिकवे मिटा कर
अपना दिल और मन साफ कर लो

Sorry Shayari in Hindi

Sorry कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त
सुना है आप बहुत समझदार हैं



छल में बेशक बहुत बल है

लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है


गलती हो गयी माफ़ कर दे

दोस्त के साथ इन्साफ कर दे
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम
कर दे अब इन्साफ कर दे


एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ

लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो


रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या? जिसमे नाराजगी न हो
लेकिन सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है



राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख

इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ


अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया
तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया



हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें

sorry shayari for gf 2 lines sorry, shayari for boyfriend

बस यही सोच कर मैंने उसे माफ कर दिया
एक अधूरा काम है, ये भी पूरा करता चलूं



जिसके दिल नहीं होते है साफ़
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी
नही कर पाते है किसी को भी माफ़



चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को
और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे


बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो दिल से माफ करके 

दिल से ही निकाल देते हैं


चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे

लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे

sorry shayari for bf, sorry shayari in hindi

यूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में
जिस दिन तुम्हें होगी
खुद को माफ ना कर पाओगी

पता नहीं कितना.नाराज.है वो मुझसे

ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता



जुबां से तो माफ कर दिया मैंने
दिल से माफ करने में शायद जमाना लगे

Also Read:

https://sheroshayari.net/whatsapp-dp-images/


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *