200+ Attitude Shayari Photo | धमाकेदार एटीट्यूड शायरी (2024)
Attitude Shayari in Hindi आजकल अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐटिटूड का ट्रैंड चला हुआ है ऐसे में कौन नहीं चाहता होगा की वह भी अपने व्हाट्सप्प इंस्टा आदि सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेंडिंग और यूनिक ऐटिटूड शायरी को शेयर करके अपने फॉलोवर्स को बढ़ाए इसके साथ ही अगर ऐसे किसी इंसान को जो आपसे जलता है आप इन शायरी को उनके साथ साझा करके उन्हें और भी जलन महसूस करा सकते हैं.
तो चलिए बिना किसी देरी के इस ऐटिटूड शायरी में लिखी गयी बेहतरीन Instagram attitude shayari को पढ़ते हैं और अपनी मनपसंद शायरी को चुनकर अन्य लोगो के साथ साझा करते हैं.
Attitude shayari Photo
हम बोलते नहीं करके दिखाते हैं
दुश्मनों को उनके घर से उठाते हैं..!!
अभी तो बस खबर है हमारे आने की
और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए..!!
दुनिया की नजरों से मत डर,
तू है अनमोल, यह बात याद रख यार..!!
अपने तेवर को संभालकर रखना सीख
अगर हम अपने पर आ गए
तो बहुत तकलीफ होगी..!!
छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की
अगर बात की हमसे हमारी औकात की..!!
हम खुलेआम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं
पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं..!!
लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ
किताबों में धूल लगने से
कहानी खत्म नहीं होती..!!
Attitude shayari in hindi
गांव के देसी बालक है मैडम
ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं..!
अपनी औकात से बाहर बोला तो
बोलने लायक नहीं छोडूंगा..!!
ठण्ड रखो मैडम नहीं तो
झंड करने में टाइम नहीं लगेगा..!!
अभी तुमने देखा ही कहां है जमाना
पूछो अपने पापा से कितना जरूरी है कमाना..!!
बात बात पर अपनी औकात
दिखाने वालों को
हम कुछ नहीं समझते..!!
बदमाशी की जरूरत नहीं हमें
लोगों को जलाने के लिए
हम दोनों bestie की entry ही काफी है..!!
अजी शेरनी का शिकार किया है इन कबूतरिओ को
साइड में हटाओ
आज तेरे भाई की सेटिंग हुई है जाओ मोहल्ले में
शराब बटवाओ..!!
Boys attitude shayari
शातिर लोगों से हमेशा दो कदम
आगे की सोच रखनी चाहिए..!!
हाथ लगाने की कोशिश की तो
हाथ तोडूंगा बाद में उखाडूंगा पहले..!!
हम किसी को समझाने में विश्वास नहीं रखते
कोई भी मैटर हो सीधा
THE END करते हैं..!!
हमसे उलझने की कोशिश मत करना
नहीं तो तंबाकू की तरह मसलकर रख देंगे..!!
एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!
अपनी voice को control में रख बेटा
अगर हम अपनी पर आ गए
तो खटिया खड़ी कर देंगे..!!
अगर बिखरने का इतना ही शौक है
तो बेखौफ तैयारी कर लो
हमसे टकराने की..!!
Attitude shayari 2 line
तुम क्या हमें झुकाओगे
हम टूटने को तैयार हैं
पर किसी के सामने झुकने को नहीं..!!
एटीट्यूड तो नहीं है मुझमें पर
किसी की बदतमीजी बर्दाश्त करूं
इतना सीधा भी नहीं हूं मैं..!!
हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है
क्योंकि हमारा एटीट्यूड
बिना दिखाएं ही लाजवाब है..!!
सौ बात की एक बात करता हूं
ना तुमसे ना तेरे बाप से डरता हूं..!!
बात भूलने की नहीं है मेरी जान
तुम याद रखने के काबिल नहीं हो..!!
अपनी लिमिट में रहना सीख
मेरी आंखों में खटकने लगा
तो सड़कों पर मांगने लगेगा भीख..!!
जिंदगी शतरंज की तरह है
जिसके हम इकलौते मालिक हैं..!!
दिमाग खराब चल रहा है फायदा होगा
अगर मुझसे दूरी बनाकर चलो..!!
खुद में काबिलियत लाओगे
तो खुद को वंचित नहीं चर्चित पाओगे..!!
हम इंतजार करते नहीं करवाते हैं
इसीलिए महफिल में थोड़ा देरी से जाते हैं..!!
हम सर्वदा सदाचारी के भक्त हैं
पर कोई अपनी औकात भूल जाए
तो उसके लिए हम यमराज से भी सख्त हैं..!!
अपना स्टेटस ऐसा बनाऊंगा
कि आज मजाक करने वाले
कल मजाक बनकर रह जाएंगे..!!
खुद को बनाने में मेहनत जारी है
दुश्मनों को कह दो
आने वाली तुम्हारी बारी है..!!
वक्त है सुधर जाओ
अगर सामना हमसे हुआ
तो दुनिया से उठ जाओगे..!!
ना मेरा कोई गुरु ना मैं किसी का चेला हूं
हमसे जो भी भीडा हम सबको पेंला हूं..!!
Also Read: