Dhoka shayari
|

101+ Dhoka Shayari Status Hindi For Whatsapp {2024}

Dhoka Shayari in Hindi : दोस्तों जिंदगी में अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया होगा। तो आपको धोखा जरूर मिला होगा। ऐसी कंडीशन में हम अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाते हैं और अपने दिल को बहलाने के लिए फिर धोखा शायरी की तलाश करते हैं।

अगर आप भी इसी तरह की शायरी की तलाश में गूगल पर यहां वहां घूम रहे हैं तो आप एकदम सही साइट पर आए हैं। यहां हमने आपके लिए Dhoka shayari status की HD images साझा की है। तो आप इन्हें देखिए और अपनी मनपसंद इमेज को अपने धोखेबाज पार्टनर के साथ share करके अपने दिल की भावनाएं व्यक्त कीजिए।

Dhoka shayari

क्या मिले तुझे मुझसे बेवफाई करके
अच्छे खासे रिश्ते की कबर खोद दी तुमने..!!

dhoka shayari

शौक मर गए हैं जिम्मेदारियों के साथ
और दोस्त कहते हैं तू कंजूस होता जा रहा है..!!

मोहब्बत जब सबर देती है ना खुदा की कसम
तब जान से प्यारा शख्स भी
सामने खड़ा नजर नहीं आता..!!

जख्म में दर्द नहीं है मेरी जान
आपसे जो दूरी है वह बर्दाश्त नहीं होती..!!

नशा शराब का हो या मोहब्बत का
जब यह उतरेगा तो तुम बर्बाद हो चुके होंगे..!!

अब गैरों से क्या बार-बार शिकायत करना
अपने होते तो शिकायत
का मौका ही ना देते..!!

वक्त नाजुक है फूलों से भी छलनी हो जाएगा
गैरों की क्या जरूरत धोखा तू अपनों से ही खाएगा..!!

अंत में सारे वादे बस याद
बनकर रह गए..!!

बैठा हूं आज अपने टूटे हुए अरमानों के ढेर पर
काश मैं भी जलकर खाक हो गया होता..!!

कितना दूर हो गया मैं तेरे पास आते आते
और तेरी कसम मैं भी रो दिया
मेरा दर्द छुपाते छुपाते..!!

Dhokebaaz Shayari in Hindi

दूर हुई तुझसे कोई गिला नहीं
तेरे जैसा धोखेबाज मुझे
कभी मिला नहीं..!!

दिलवाला हूं दिल हार जाता हूं
मोहब्बत का जुआ मुझे रास नहीं आता..!!

उसके वास्ते ही सब छोड़-छाड़ कर बैठी थी
उसके अलावा कोई और भी तो मेरा खास नहीं है..!!

धोखा शायरी हिंदी

एक छोटा सा ख्वाब था जो कभी
पुरा ना हुआ
एक शख्स मेरा होकर भी
मेरा ना हुआ..!!

वह झूठ ही बोलता रहा मुझसे
उसके सच पर मुझे यकीन था
जान कर भी मैं अनजान बना रहा
उसका झूठ ही इतना हसीन था..!!

पता नहीं कौन सा अवार्ड मिलता है उन लोगों को
जो किसी का मासूम दिल तोड़ देते हैं..!!

टूटे दिल को तुम और तोड़ना चाहते हो
छोड़कर तुम मुझे किसी
और के होना चाहते हो..!!

ज्यादा बची थी तेरी आज उसे भी मिटा दिया मैंने
ठंड बहुत लग रही थी इसीलिए उसे जला दिया मैंने..!!

मैं पायल ऐसी की टूट गई पैरों से
मोहब्बत बेइंतहा की उनसे
मगर हार गए गैरों से..!!

दिल को सब गवारा है बशर्ते
झूठ धोखा और फरेब के..!!

अजीब सी सच्चाई है कि
सच्ची मोहब्बत हमेशा
सबसे स्वार्थी लोगों से होती है..!!

वार जो किया तूने बेवफा की कटार से
वंचित रह गए शब्द मेरे प्रेम के श्रृंगार से..!!

जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं साहब
चाहे मौत हो या मोहब्बत..!!

किसी की लाश पर उसने मुकम्मल जहां बनाई है
फिर भी हंसती है क्या वह शर्म बेच कर आई है..!!

धोखा किसी और का
और मोहब्बत हमारी ठुकराई गई..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/good-night-quotes-in-hindi/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *