291+ Heart Touching Shayari | हार्ट टचिंग शायरी हिंदी {2024}
Heart touching shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपके सामने मैं एक नई पोस्ट लेकर आया हूं। इसमें आपको दिल छू जाने वाली शायरी स्टेटस की HD क्वालिटी की इमेजेस मिलेगी जिन्हें आप अपने खास दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करके अपने दिल की भावनाओं को उन तक पहुंचा सकते हैं।
इस पोस्ट की खास बात यह है कि इसमें हार्ट टचिंग शायरी कि एकदम यूनिक Heart touching shayari two line शायरियों को आपके लिए प्रस्तुत किया गया है। तो बिना देरी किए इन शायरियों का आनंद लीजिए।
Heart touching shayari
तुम्हे कोई और छुए ये हमे बरदास नही
तुम सिर्फ मेरे हो इससे ज्यादा
हमे कुछ और रास नहीं..!!
गुस्से में कही जाने वाली बाते
कड़वी भले ही हो
लेकिन वो एकदम सच्ची होती है..!!
अभी बिस्तर पर बीमार पड़ा था अब खड़ा हूं
मैं घर का छोटा बेटा नहीं बड़ा हूं..!!
तुमने छुड़ाया है हाथ मेरे हाथों से पर फिर भी
दुनिया में यह न कहना कि बेवफा तुम थी..!!
वह जो बेवजह मिल गया था मुझे
आज मेरे जीने की वजह है..!!
दूसरों की जिंदगी बनाते-बनाते खुद की जिंदगी को
तरस गए वह रे नसीब तुझसा कलाकार नहीं देखा..!!
किसी बाप की शहजादी को उजाड़कर
मुर्शिद वो अपने मां का
फर्जदार बेटा बन गया..!!
कभी मेरी याद आए तो कॉल कर लेना नंबर वही है
जिस पर हम कभी घंटों बात किया करते थे..!!
फिकर ना कर यार मै दुनिया को छोड़ सकता हु
पर तुझसे किया गया वादा कभी तोड़ नहीं सकता..!!
Heart Touching Love Shayari
हर उलझे हुए लड़के का मसला इश्क नहीं होता
कुछ हालातों से परेशान तो कुछ
जिम्मेदारियो में उलझे होते हैं..!!
रातों की नींद जलाकर दिलों जान लगाकर
जब चमकता नहीं किस्मत का सितारा
तो समझ जाओ अभी वक्त नहीं है तुम्हारा..!!
किसी ने देखा था तो किसी को भा गया तन
कोई ऐसा ना मिल पाया जो देख सके
कोमल ह्रदय उसमें बसा सुंदर मन..!!
बड़ी बेसुकून है जिंदगी अपनी
फिर भी तेरे सुकून की दुआ मांगते हैं..!!
छीन लिया एक शख्स ने
हमारी मुस्कुराहट को
वरना हंसने हंसाने में
हम भी माहिर थे..!!
लोहे की बेड़ियों में से ज्यादा असर रखता है सिंदूर
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं..!!
बहुत आगे निकल आए हम रिश्ते निभाते निभाते
मुस्कुराना भूल ही गए हम दूसरों
के चेहरे पर मुस्कान लाते लाते..!!
समझता हूं मजबूरियां तेरी
तभी तो मंजूर है दूरियां तेरी..!!
हमें ना बताइए सच्ची मोहब्बत क्या है
एक उम्र गुजारी है
उससे बिना मुलाकात के..!!
हद में रहकर की गई बातें
और हद में रह कर किया गया प्रेम
बेहद लाजवाब होता है..!!
मेरी जिंदगी कि एक ही हसरत रही दिल में
कोई तो अपना होता अपनों में..!!
हकीकत पूछी ना किसी ने ना हमसे बताई गई
कहानी वैसी नहीं थी जैसे सुनाई नहीं..!!
Emotional heart touching shayari
छुड़ाकर अंगुली पापा ने
सलाह दी अकेले चला कर बेटे
सहारे ठीक नहीं होते..!!
कोई पूछे भी तो तेरे किस्से बयां नहीं करते
हम मोहब्बत की बातें यहां वहां नहीं करते..!!
किसी और का भी जिस दिन भरोसा नहीं रहेगा
उसी दिन प्रभु का साक्षात्कार हो जाएगा..!!
मोहब्बत की बाजी हम कुछ इस कदर हार गए
करीबी दिल के जो थे हमारे
हमें वह धीरे-धीरे मार गए..!!
मैंने कभी इश्वर को नहीं देखा लेकिन
मुझे विश्वास है कि वह भी
मेरी मां की तरह ही होगा..!!
चाह कर भी बात नहीं कर सकती मैं उस शख्स से
जिसकी जरूरत मुझे मेरे दर्द में सबसे पहले होती थी..!!
उम्मीदें तोड़ दे वह जो
हमने साथ में सजाई थी
उठाके ऐसे मुझे फेंक दिया
जैसे मैं तेरे बैडरूम की रजाई थी..!!
Also Read: