Anmol Vachan in Hindi | 1200+ अनमोल वचन हिंदी में
आज हम आपके साथ विद्वान लोगों द्वारा कहे गए अनमोल वचन शेयर कर रहे हैं. इन विचारों को आप रोज पढ़कर आप अपने अंदर नई ऊर्जा को महसूस करेंगे. अगर आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लक्ष्य से भटक रहे है तो इन अनमोल वचनों Anmol Vachan in Hindi की सहायता से आप अपने जीवन में नए बदलाव ला सकते है.
Anmol Vachan in Hindi
यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो, लोगों की
बातो पर नहीं.
अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है.
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.
जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया.
जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है.
उसी प्रकार आदमी के अच्छे और
बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.
आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी.
उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं.
अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर
ही भरोसा करना होगा.
हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा.
हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा.
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.
अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
यदि आप ऐसा कर रहे है तो
आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है.
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.
Satya Vachan in Hindi
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो.
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.
किसी भी कार्य में
पल भर का भी विलम्ब ना करें.
मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.
हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते.
हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
सफलता एक घटिया शिक्षक है.
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है
कि वो असफल नहीं हो सकते.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए..
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है..
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे..
अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है.
दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं.
ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है.
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं..
अनमोल वचन हिंदी में
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं..
अपने आप को विकसित करें,
याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है
लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है.
आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं..
खुश राहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हे.
कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं..
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं..
कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.
फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है.
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
जिंदगी में कभी न हार मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
Anmol Vachan Status
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे.
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है
शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक
उसे जहर की तरह त्याग दो.
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही.
जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है.
उसी प्रकार आदमी के अच्छे
और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.
जब आपके हाथ में पैसा होता है तो,
केवल आप भूलते है की आप कौन है,
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो,
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है.
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.
हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
Anmol Vachan Hindi Mein
जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए,
जो उसे अच्छी लगे.
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से,
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.
खुशी से काम करोगे तो,
ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी.
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है.
हमारे पास सिर्फ आज है,
कल पर निर्भर रहकर अपना आज खराब ना करे.
अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.
सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन
असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.
हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है,
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.
यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है,
लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है.
में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं,
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं.
Also Read: