Jija Sali Shayari
|

Jija Sali Shayari in Hindi | Jija Sali Shayari 2 Lines

Jija Sali Shayari – वेलकम दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक और नई पोस्ट में, आज हम लेकर आये है जीजा साली शायरी अगर आप भी शादी सुधा है आप की साली है और भी सर्च कर रहे है जीजा साली शायरी तो आप एक दम सही जगह आये है हम आपके लिए लेकर आये है जीजा साली शायरी हिंदी में  आपको इस पोस्ट में देखने को जीजा साली शायरी और इमेजेज देखने को मिलने वाली है 

सभी रिश्तों में होता है प्यारा

जीजा साली का रिश्ता हमारा

साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो,

मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता है

दिल भी क्या कोई चीज है देने की

इसे हम दे बैठे जीजाजी को

कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का

बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को

ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का

मेरे तो क्या पास किसी के नहीं

यूँ तो समाया है नस नस में

दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही

जीजू जी ख़्वाहिश-ए-दीदार का ख़ासा ज़ुनून है

तुम्हारा चेहरे का दीदार ही मेरा सुकून है

हमारा और सबका यही कहना है 

हमारी साली चांद सितारों का गहना है

बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा

ये दर्द गम सहा नही जाएगा

तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी

तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा

पता नहीं किस तरह जीजा को नींद आई है 

मैंने तो सारी रात तारे गिन कर बिताई है

साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं

धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ

जब जीजा साली साथ होते है

तो हर लम्हे खास हो जाते है

नया साल आ गया है सोचता हूँ साली,

जी कुछ उपहार दूँ,जो खुद ही गुलाब हो

उसे क्या गुलाब दूँ

साली जी नजर मिलाके अदा से मुस्कुराती हो

क्या चोर हो तुम मुफ्त में दिल चुराती हो

खत लिखती हूं खून से सही ना समझना जीजाजी 

माई आपकी सिर्फ साली हूं लुगाई ना समझना

जब साली साहिबा हमारे घर को आती है

अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है

बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा

ये दर्द गम सहा नही जाएगा

तुम अब आओगे ही नही जीजाजी

तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा

हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को

दिल की तमन्ना होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली

साली का निचे देख कर हलके से मुस्कुराना

कर जाता हैं कितने जीजो को दीवाना

दिल भी क्या कोई चीज है देने की,

इसे हम दे बैठे जीजाजी को,

कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,

बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को

Also Read:

https://sheroshayari.net/happy-sunday-images/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *