Flirting Shayari
|

Best New Flirting Shayari in Hindi [2023] फ्लिर्टिंग शायरी इमेजेज | Flirting Shayari 2 Lines

 Flirting Shayari – हेलो दोस्तों आप फ्लिर्टिंग शायरी अगर अगर सर्च कर रहे है तो आप एक सही जगह आये है आप कुछ शानदार फ़्लर्ट शायरी लेकर आये जो आप अपने फ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड को भेज सकते है हम आपके लिए ऐसे ही बहतरीन शायरी लेकर आते रहेंगे हमें फ्लिर्टिंग शायरी और फ्लिर्टिंग शायरी इमेजेज जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है

Best New Flirting Shayari in Hindi

Flirting Shayari

आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम,

ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम।

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,

मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,

लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं। 

Flirting Shayari

Flirt Shayari

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो

और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,

पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,

और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

Flirt Shayari in Hindi

Flirt Shayari To Impress A Girl

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,

चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर।

मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम,

जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम..!!

Flirting Shayari in Hindi

Flirt Shayari to impress a girl

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं

ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,

कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,

लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है..!!


Flirting Shayari in Hindi

Romantic Flirt Shayari In Hindi

सांवला रंग, गरम मिज़ाज, मीठी आवाज, कडक तेवर

तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,

कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।

दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,

मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है..!!

Flirt Shayari imapass a girl in Hindi

4 Line Flirting Status

कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,

मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,

तड़पते दिल की आस हो तुम,

बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,

फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम।

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,

लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

Indirect flirt Shayari

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,

हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,

यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,

कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

Flirt Shayari to impress a boy

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,

जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

दूरियों से ही एहसास होता हैं की,

नजदीकिया कितनी खास होती हैं..!!

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,

पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,

हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

Also Read:

https://sheroshayari.net/friendship-quotes-in-english/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *