33+ Best New Smile Shayari in Hindi 2024 | क्यूट स्माइल शायरी इन हिंदी
| |

33+ Best New Smile Shayari in Hindi 2024 | क्यूट स्माइल शायरी इन हिंदी

Smile Shayari – हेलो एवरीवन आप सभी का स्वागत है एक और नई पोस्ट में जिसमे आपको मिलने वाली है स्माइल शायरी जो आप को पसंद आने वाली है, आज के समय में लोगो के ज़िन्दगी से जैसे स्माइल चली गई हो लोग के पास मुस्कुराने के लिए समय ही रही रहा है अगर आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड के ज़िन्दगी में मुस्कान लाना चइते है आप एक हम लेकर आये शानदार शायरी जो आप अपने इंस्टाग्राम या फिर व्हाट्सप्प स्टेटस लगा सकते है  

Muskurahat Shayari

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है

वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं

मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी

ए मेरी जान ऐसी खुदा से अर्जी है हमारी।

तेरे चेहरे पे आ जाऊँगा एक मुस्कुराहट बनकर !!

बस अपने लबों से मेरा नाम बुलाकर तो देख

Smile Shayari in Hindi

मुस्कान शायरी

तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है

तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है

अब उसे फर्क नहीं पड़ता मेरी उदासी का !!

जिसकी एक मुस्कुराहट के लिए हम कब से उदास बैठे हैं !!

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,

मगर बेवजह मुस्कुराने की,मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

Smile Shayari Hindi

Shayari on Smile in Hindi

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,

जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है

मुस्कुराहट आपकी सबसे प्यारी है !!

इसलिए हमनें आप पे जान वारी है !!

ये नज़र नज़र की बात है कि किसे क्या तलाश है !!

तू हँसने को बेताब है मुझे तेरी मुस्कुराहटों की आस है !!

Muskan Shayari

Smile Shayari Hindi

गम न जाने कहां छोड़ आए हम

अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है

आप यूं ही मुस्कुराते रहें खुशियों के लम्हे सजाते रहें

गम आए न कभी जीवन में आप इतनी दुआएं पाते रहें।

कितना अच्छा लगता है जब कोई

आपको देखकर मुस्कुराने लगता है

Smile Shayari Hindi 2024

स्माइल शायरी हिंदी

तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए

तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए

चेहरे पर मुस्कान छिपा कर, दिल की गमों को भुला कर,

आपनी हंसी से रोशन कर दो,ज़िंदगी को ख़ूबसूरती से भर दो।

चहरे पर मुस्कान, और दिल में  खुशियाँ रखता हूँ,

गरीब हूँ साहब, पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।

Smile Shayari Hindi Mein

हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ

सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँ

मुस्कान से जीने की आदत है आपकी,

दर्द को भी भुला देती है ये आपकी हंसी।

लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,

फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है !

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की

पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,

की कमी नहीं होनी चाहिए।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,

कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !

Smile Shayari Hindi Mein

यदि आप उस वक़्त SMILE करते हैं

जिस वक़्त आप अकेले हैं,

तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहें होते हैं।

आपकी मुस्कान में छुपा है प्यार का राज,

ख़ुदा ने आपको दिया है ये ख़ास तोहफ़ा।

ज़िन्दगी_में सदा मुस्कुराते रहिये,

दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये।

तेरे होठों की लाली और आंखों की शरारत ने

मुझे पागल बनाया है तेरी इस मुस्कुराहट ने 

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,

अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका !

चाहत की हसरत पूरी हो न हो,

मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है

गम न जाने कहां छोड़ आए हम,

अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है 

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए

मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !

हंसती हुई चेहरे से निकलता है सूरज का नगमा,

देती है ये आपकी मुस्कान हमें जीने का हक़।

मुझे मुस्कान बेहद पसंद है

चाहे वो दर्द के माध्यम से ही क्यों न हो।

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *