Single Boy Shayari in Hindi
|

31 + New Single Boy Shayari in Hindi [2024] | सिंगल शायरी इन हिंदी | Single Boy Attitude Status

 Single Boy Shayari – दोस्तों सिंगल एक अलग ही ऐटिटूड होता है ना टेन्स लेते है ना ही टेन्स देते है ना लड़कियों का प्रॉब्लम न किसी की सुनी का टेन्स सिंगल लड़का अगर किसकी सुनता है तो वो उसके माँ बाप होते है सिंगल बॉय हमेश टेन्स फ्री रहता है उसको गर्लफ्रेंड की टेन्स से फ्री रहता है अपनी एक लगा ही लाइफ में जीता है न किसकी सुना न किसकी सुनना, अगर आप भी सिंगल हो तो ये शायरी आप के लिए है हम लाये है सिंगल बॉय शायरी और सिंगल बॉय शायरी इमेजेज जिसे आप अपने सिंगल दोस्तों को शेयर कर सकते है 

Single Shayari in Hindi

बस Single ही सच बोलते है

Relationship तो झूठ से चलते है

एटीट्यूड के मार्केट में सिंगल जीने का मजा ही अलग है

मै Single इसलिए हू

क्योकि मुझे तारीफ से ज्यादा

गालिया आती है !!

Single Boy Status In Hindi

Single Boy Shayari

टाइमपास हमको भाता नहीं, प्यार करना आता नहीं 

इसीलिए सिंगल रहता हूं

जरूरी चीज है क्या माशूका जो सबके पास रहें,

गर्व से बोलिए साहब हम सिंगल ही अच्छे।

एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही

कुछ और होती है,

पहले बेवफूफ बनो फिर ऐसे

Single Whatsapp स्टेटस डालो

Single Boy Attitude Status In Hindi

Single Boy Shayari In Hindi

आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे

इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है।

2022 अकेला था, 2023 अकेला हूँ,

2024 में भी अकेला रहूँगा.

“समझे की नहीं?”

हाँ में Single हूँ

क्योकि अपने माँ बाप से

झूठ बोलना नहीं आता ||

Status For Single Boy In Hindi

Single Status In Hindi

एक बात हमेशा याद रखना,

सिंगल लड़कों की लाइफ ही

 अमेजिंग लाइफ होती है

शेर अपना अकेला ही खुद शिकार करता है,

और मै सिर्फ अपने ऐटिटूड से वार करता हूँ…||

मैँ आज भी Single हू शायद नसीब ही ख़राब है

Single Status In Hindi For Boy

Single Life Quotes In Hindi

Single लोगों का भी अलग Attitude होता है

माँ-बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते

Single लोगो के पास कुछ हो या ना हो

लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है !!

पता नहीं मेरी वाली

किसके साथ Time pass कर रही होगी

और यहाँ मैं Single मर रहा हू !!

Single Boy Whatsapp Status In Hindi

Single Quotes In Hindi

अकेले हैं कोई गम नहीं, 

जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं

याद वो नही जो अकेले में आये

याद तो वो है जो महफिल में आये

और अकेला कर जाए !!

जिसे चाहा वो नहीं मिली,

शायद इसलिए आज भी Single हूँ।

Attitude Status For Single Boy In Hindi

Single Boy Attitude Shayari Hindi

 कोई तो है जो हमको Dua मे माँग रहा होगा

वरना ऐसे-ही थोडी हम ‪single है

खुश रहना है तो सिंगल रहो

खुशियां झक मार के आएगी …!

इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,

इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।

Single Boy Status In Hindi Download

Single Life Shayari In Hindi

सिंगल हम हैं और टेंशन लोगों को हो रही हैं

तमाम उलझनों के साथ तो रहते है हम,

फ़िर भी लोग कहते है अकेले रहते है हम।

इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं

दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम single ही अच्छे हैं

Shayari Single Boy Hindi

हम सिंगल लोग है साहब

दिल से ज्यादा दिमाग की सुनते है

चलो सब कुछ जानते हुए भी,

अकेले खुश रहने की कोशिश करेंगे।

सिंगल होने का दुख नहीं है गम इस बात का है…

कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं

Single Attitude in Hindi

Single हूँ मतलब ये नहीं की

मेरा दिल नहीं है

सिंगल रहना एक कला है,

और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।

Single होना किसी करेले से कम नहीं,

कड़वा लगता है लेकिन वही सेहत के लिए अच्छा होता है।

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *