Judai Shayari

Best New Judai Shayari in Hindi [2023] जुदाई शायरी स्टेटस | जुदाई शायरी इमेजेज

Judai Shayari – दोस्तों प्यार में जब कोई जुदाई आती है तो दिल टूट जाता है, किसी से प्यार में जुदाई जब होती है तो कितनी तकलीफ होती है कभी ना कभी प्यार में जुदाई का सामना करना पड़ता है कोई भी किसी से जुदा होना नहीं चाहता है उसके हालत उसे जुदाई के लिए मज़बूर कर देते है अगर आप ऐसे शायरी सर्च कर रहे है तो आप एक दम सही जगह आये है हम आपके लिए लेकर आये है Judai Shayari aur judai Shayari images आप के लिए है

Best New Judai Shayari in Hindi

Best Judai Shayari Hindi Mein

ये सच है उस से बिछड़ कर मुझे ज़माना हुआ

मगर वो लौटना चाहे तो फिर ज़माना भी क्या

मैं एक अरसे से उसका दिल जीतने में लगा था

और वो जाते जाते अपना दिल हारकर चली गई।

जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते हैं,

बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते हैं !

Judai Shayari

जुदाई शायरी प्यार में इन हिंदी

वो हमसफर था मगर उससे हमनवाई न थी,

कि धूप छाँव का आलम रहा जुदाई न थी।

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,

ये आलम है हमारा आप की जुदाई में.

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए

तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है !

Judai Shayari in Hindi

Judai Hindi Status Images

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,

तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है।

हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे

अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई

ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में,

खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे !

Judai Shayari Hindi

Judai Shayari With Image

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी,

को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह !

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,

कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी.

प्यार ना करना किसी से सहन नहीं होगा

जुदा हो गये तो फिर जीने का मन नहीं होगा।

जुदाई शायरी

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,

जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे,

लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे, तन्हा महसूस करा गए.

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,

तुम तो कहते थे बुरा वक्त गुजर जाता है !

Judai Shayari in Hindi

यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर, 

इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ,

हम से तंहाई के मारे नहीं देखे जाते

बिन तिरे चाँद सितारे नहीं देखे जाते

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे,

लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे, तन्हा महसूस करा गए !

Judai Shayari

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,

तेरी याद बहुत बेकरार करती है.

हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है,

अब तो हर वक्त यही बात सताती है हमें.

मेरी छोड़ो मैं अपने आपको संभाल लूँगा

तुम मुझे याद करके परेशां ना होना।

Judai Shayari in Hindi

अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं, 

बात तोड़ी भी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं।

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,

उसी ने सदियों की जुदाई दी है.

जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं

सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते

Judai Shayari with Images

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, 

तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं

सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,

तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है.

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,

इस तरह जुदाई का गम उठा लेते हैं !

जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,

अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !

उस के जाते ही ये क्या हो गई घर की सूरत

न वो दीवार की सूरत है न दर की सूरत

Also Read:

https://sheroshayari.net/good-night-quotes-in-english/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *