Raksha Bandhan Shayari
|

Latest Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2023 | रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में | Raksha Bandhan Status

Raksha Bandhan Shayari – Bhai Behan ka tyauhaar ka Din hota hai Aaj ke din behan apne bhai ko Rakhi badati hai, jo behan Apne Bhai Se Dur Rahati hai unke Liye Hum Lekar Aaye Hai Raksha Bandhan Shayari Jo Apne Bhai Ko Bhej Sakte Hai unki Raksha Bandhan Wish Kar Sakte Hai.

Latest Raksha Bandhan Shayari in Hindi

raksha bandhan shayari

दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता।

तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

सूरज की तरह चमकते रहो ,फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

राखी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है,

भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको

” रक्षाबंधन का त्यौहार “

Raksha Bandhan in Hindi

raksha bandhan shayari in hindi

फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हज़ारों में मेरी बहना है, साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादा।

राखी की लाज भैया निभाना,इस बहना को भूल ना जाना।।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,

आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,

दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,

जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार। हैप्पी रक्षाबंधन..

Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan shayari

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

 रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन

प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी

देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,

यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!

Happy Raksha Bandhan…

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,

रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

Raksha Bandhan Status

raksha bandhan shayari in english

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,

और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,

मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में

रेशम की डोर से बनती है राखी,

भाइयों की कलाई पर सजती है राखी,

स्नेह और विश्वास  का त्योहार है राखी,

बहन के लिए भाई का प्यार है राखी

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,

इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।

रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

आया है जश्न का एक त्यौहार,

जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

वो पल होता है सबसे खास,

महसूस होता है सुखद एहसास,

लेकर राखी जब बहन पहुंचती है भाई के पास।

हैप्पी राखी!

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,

इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

ढूंढ लो चाहे कोई भी जहान,

मिलेगा न रिश्ता भाई-बहन सा महान,

क्योंकि इसे मिला है ईश्वर का वरदान,

इस रिश्ते को हर कोई देता है सम्मान।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

हर भाई अपनी बहन की रक्षा का सौंगध खाता है,

जब-जब यह राखी का त्योहार आता है।

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का धुआं है राखी।

सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

 बहनों के पास भाई होना, भगवान के किसी उपहार से कम नहीं होता।

एक सच्चा भाई होना, एक सच्चे साथी के समान है। हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्यारे भाई!

जीवन में एक अच्छा भाई हो, 

तो सारे गमों को वो खुशियों में बदल देता है।

रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!

चाहे हो तकरार या फिर हो उधार, 

इन सबसे ऊपर है मेरे भाई का प्यार।

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,

तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,

वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,

आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

Also Read:

https://sheroshayari.net/whatsapp-status-in-hindi/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *