Good Morning Status in Hindi | 1275+ गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में
कहते हैं किसी चीज की भी शुरुआत अच्छी होती है तो अंत भी अच्छा होता है. कुछ ऐसा ही हमारी रोज की जिंदगी में भी होता है, अगर हमारे दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है, लेकिन अक्सर लोग अपनी सुबह गलतियों से शुरू करते हैं, जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. दिन भर रहना चाहते हैं चुस्त, दुरुस्त और खुशहाल, तो करें अपने दिन की एक बेहतरीन शुरुआत हमारे Good Morning Status in Hindi के साथ.
Good Morning Status in Hindi
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात”
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !
सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.
अनुभव की भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
GM Status in Hindi
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
Morning Status in Hindi
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लढना पड़ता है.
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.
हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
Suprabhat Status
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई.
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
उनके लिये सबेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे हैं.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते.
किरण चाहे सूर्य की हों या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं.
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
सुख, सुबह की तरह होता है,
जो माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है.
Good Morning 2 Line Status in Hindi
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
बीता कल नहीं बदला जा सकता
पर आज का दिन अभी आपके हाथ में है,
सुप्रभात! आपका दिन मंगलमय हो.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !
समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
सुप्रभात !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
Hindi Good Morning Status
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है.
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
सुबह-सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है.
हँस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो
तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं.
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी
तम की घटाएँ छँट चुकी, देखो नया सबेरा है,
चिड़िया चहके, बयार भी महके, किरणों का बसेरा है.
उठ जाग मुसाफिर देर हुई, उम्मीदों ने तुम्हे घेरा है,
सपने पूरे कर लो अपने, कहता ये बसेरा है.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपके दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये हमारे गुड मॉर्निंग से.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
Shubh Prabhat Status
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.
Also Read: