Alone Quotes in Hindi
|

Alone Quotes in Hindi | 1250+ अलोन कोट्स हिंदी में

हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं और अकेलापन महसूस कर रहे होते हैं. दुःख हमें चाहे किसी के बिछड़ने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो. अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो Alone Quotes in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल का दर्द लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है.

Alone Quotes in Hindi

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.

टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

दर्द दिलो के कम हो जाते,
में और तुम अगर हम हो जाते.

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं.

आज फिर तेरी याद आयी,
जब बिन मौसम बारिश आयी.

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.

वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.

मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.

खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.

Lonely Quotes in Hindi

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे.

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.

ए दिल अब तो होश मैं आ.
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं.
और तू है की खामख्वा
किसी का बनने पे तुला है.

अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.

बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में
सबसे छुप कर रोते हैं.

हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.

किसको अर्ज़ी दू?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.

Feeling Alone Quotes in Hindi

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.

नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.

भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.

भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.

आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.

बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.

दिल हमेशा वो लोग तोड़ते हैं
जो हमारे दिल में रहते हैं.

Loneliness Quotes in Hindi

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से.

अफ़सोस तो हैं तेरे बदल जाने का
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया.

असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !
मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते है.
जिस को देखा ही नहीं उसको खुदा कहते हैं.

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.

लोग मोहब्बत को खुदा कहते है
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.

अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है.

खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने.

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं.

Sad Alone Quotes in Hindi

काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.

कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.

कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है
ना मोहब्बत का सिला.

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

रिस्ते तोड़ देने से मोहब्बत
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है !

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था.

अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही बेहतर है.
शब्दो से लोग रूठते बहुत है.

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.

माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं.

आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया.

Alone Thought in Hindi

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है.

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है.

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ.

कौन समझ पाया आज तक हमें !
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं.

किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ
सफर, जिन्दगी के हर
सफर में हमसफ़र नहीं होते.

सूखे पत्ते की तरह थे हम !
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.

छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप.

Life Alone Quotes in Hindi

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग
जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते.

एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए !
तू आज भी बेखबर है कल की तरह.

बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !
काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने
अपने दिल में झाँक लिया होता.

किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.

इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी !
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.

बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में !
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है.

सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.

अलोन कोट्स इन हिंदी

लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं !
मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.

अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.

ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है.

टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.

दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं.

दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं.

एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.

अलोन कोट्स हिंदी में

दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
बस सहने की आदत हो गयी है.

अगर कसमें सच होती
तो सबसे पहले खुदा मरता.

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

नफरत सी हो गई है,
इस जिंदगी से..
अब बस आखिरी दिन का इंतजार है.

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।

मेरे लफ़्ज़ों से न कर
मेरे क़िरदार का फ़ैसला
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.

Also Read:

http://Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *