Good Morning Wishes in Hindi
|

Good Morning Wishes in Hindi | 1200+ गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में

हम में से हर एक व्यक्ति चाहता है की उसका दिन अच्छा बीते. उसका पूरा दिन आरामदायक और खुशनुमा हो. एक सफल और खुशहाल जीवन के लिए यह जरूरी भी है कि हमारा हर एक दिन बेहतरीन हो. लेकिन ! यह तभी सम्भव है जब आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी. जब आपके सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो आपका पूरा दिन भी बहुत अच्छे से बीतता है. अपने दिन की एक अच्छी शुरुआत करें हमारे Good Morning Wishes in Hindi गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी के साथ जिससे आपका पूरा दिन सुखमय बन जाये.

Good Morning Wishes in Hindi

तू खुद की खोज में निकल
a तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश हैं.

जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का ख़ौफ़ नहीं रखते.

यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता.
सुप्रभात!

असल में वहीँ जीवन की चाल समझता हैं,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता हैं.

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाते है.

मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर.

जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना,
दुवाओं ने थाम रखा है.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
यदि आप ऐसा कर रहे है तो,
आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है.

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो.

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.

कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.

Morning Wishes in Hindi

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.

खुशी से काम करोगे तो
ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी.
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है.

अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से
पूरी दुनिया बदल देते हैं.

किसी भी कार्य में
पल भर का भी विलम्ब ना करें.

कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है.

लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है.

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.

मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.

फूंक मारकर हम दिये को बुझा सकते है,
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है.
शुभ दिन!

हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.

जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है.

GM Wishes in Hindi

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है.
उसी प्रकार आदमी के अच्छे और
बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका.
सुप्रभात!

हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा.

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा.
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते.

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.

तक़दीर बदल जाती है,
जब ज़िन्दगी का हो कोई मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है,
तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते.

आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी.

मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं.

महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं..

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.

Suprabhat Wishes in Hindi

मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है.

कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.

हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं.

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो.

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए.
सुप्रभात!

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.

मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि,ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.

गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी

आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है.

जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है.

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
सुप्रभात!

हँसता हुआ मन और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है.

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
सुप्रभात!

कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है.

गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुदतुझसे मिलने, बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!

भगवान् ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए हैं.
या तो देकर जाइये या फिर छोड़कर जाइये.
साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
इसलिए सदा प्रसन्न रहें.

ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो.

जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है,हर सुबह आप की खुशियो
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!

gm Thought in Hindi

जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है.
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से.

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है.

ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख.
सुप्रभात!

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है, उसे गौर से देखो
मुमकिन है, कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो.

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं.

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं.
सुप्रभात!

दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है.

क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,कितने करोड़,
कितने घर,कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है,
जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए.
सुप्रभात!

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे.
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.

Suprabhat Wishes

विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा.

जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें.

जिंदगी जो शेष है,
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है.

ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे,जिंदगी जिया करते है,
ख़ुशी उनको मिलती है,जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
सुप्रभात!

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

हे ईश्वर,
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों.

प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को बनाए रखो.

थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं, अपनों के बिना.
सुप्रभात!

जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है.
सुप्रभात!

खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं.
सुप्रभात!

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!

Hindi Good Morning Thoughts

इंतजार मत करो,
जिंदगी तुम्हे उतना भगाएगी
जितना तेज़ तुम सोचोगे.

हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो.

कुदरत का नियम है
मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो
उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे.
शुभ प्रभात!

जो महकता है उसे को बुझा सकता है
औऱ जो जलता है वह खुद बुझ जाता है.

हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु,
मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी.
सुप्रभात!

जब आपके हाथ में पैसा होता है तो
केवल आप भूलते है की आप कौन है
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है.

अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वही पाओगे जो आप चाहते हो.

कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है.
सुप्रभात!

Also Read:

http://Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *