Best 20+ Smile Shayari | स्माइल शायरी Photo {2024}
Smile Shayari in hindi: नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है। आज आपके लिए हम बेहतरीन मुश्कान के ऊपर शायरी लेकर आये हैं। जिसे आप अपने किसी खास इंसान के साथ साझा करके अपनी प्यारी सी फीलिंग्स को उनके साथ साझा कर सकते हैं। इन शायरियों को अपने खास इंसान के साथ साझा करके उनकी प्यारी सी स्माइल का आनंद ले सकते हैं।
तो देर किस बात की इस स्माइल शायरी को अपनों के साथ प्यार बढ़ाने के लिए जरूर साझा करें। और उसके लिए इन मनोरंजक Smile shayari for beutyful girl को एक बार जरूर पढ़ें।
Smile shayari
तुम्हारा मुस्कुराना आए हाय
दिल दिमाग सबको मदहोश कर देता है..!!
गुलाबी लवो के साथ डिंपल की मुश्कान
आय हाय सचमुच ले ली मेरी जान..!!
मुस्कान तेरी होती है सितारों सी चमक
दिल को बहुत खुशीयाँ मिलती हैं
तेरे हंसने से एक बार..!!
खवाहिशें पूरी हो या हो अधूरी
फेस पे मुश्कुराहट रखना है बेहद जरुरी..!!
जिंदगी का तो बस काम है सताना
हम वो शख्स हैं
जिनका काम है मुस्कुराना..!!
मुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका
एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती है..!!
चाहे कितना भी दर्द हो दिल में
होठों पर मुस्कुराहट रखना कमाल का
हुनर होता है..!!
गमों को इतनी इजाजत कहां जनाब
की वो मेरी मुस्कुराहट को छीन सके..!!
मुस्कुराहट बयां करती है हाल ए दिल का
जिससे हर रिश्ता अनमोल बन जाता है
Happy smile shayari
तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है
जिस्म में जान उस खूबसूरत
अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान..!!
हर बार मेरे आंसुओं को गुमराह कर देती है
तुम्हारी मुस्कुराहट वाकई लाजवाब है..!!
मुस्कुराओ अपने लिए और उनके लिए
जो तुम्हें खुश देखना चाहते हैं..!!
आपकी मुस्कुराहट इतनी प्यारी है
की जी चाहता है आपको
बार-बार हंसाते रहूं..!!
तुम मुस्कुरा रहे हो मतलब जिंदगी को
काट नहीं अच्छे से जी रहे हो..!!
Shayari on smile
मेरे लिए खुशी का मतलब तुम
और तुम्हारा मुस्कुराना..!!
बेवजह मुस्कुरा लेते हैं
क्योंकि वजह बहुत महंगी हो गई है
और हम ठहरे गरीब..!!
जिंदगी जख्म तो अनेकों देती हैं
लेकिन जिस जख्म को आप दिल में लेते हो
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती है..!!
तेरी मुस्कुराहट का हर रंग
मेरी रूह में उतर गया तुझे चाहना
तुझे सोचना मेरी आदतों में बदल गया..!!
एक तो तेरी सूरत प्यारी
ऊपर से मुस्कुराने की अदा न्यारी
लगता है जान लेकर ही मानेगी..!!
मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट बहुत पसंद है
पर उससे भी ज्यादा उस
मुस्कुराहट की वजह बनना पसंद है..!!
Also Read: