Smoking Shayari
|

Smoking Shayari in Hindi | सिगरेट शायरी हिंदी Attitude

Smoking Shayari: एक रोचक शैली है जिसमें लोग सिगरेट या धूम्रपान के बारे में भावुकता और चेतना व्यक्त करते हैं। यह शायरी धूम्रपान की हानियों, सेहत के नुकसानों, और उसके समाजिक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करती है। यह एक उत्तेजक प्रक्रिया हो सकती है जिसमें कविताओं और शेरों के माध्यम से लोगों को सिगरेट या धूम्रपान की बुराई का संदेश पहुंचाया जाता है। इसमें सेहत, जीवन, और समाज के मुद्दों पर गहरा विचार किया जाता है और यह लोगों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या सिगरेट पीने का वास्तविकता में कोई महत्व है।

Smoking Shayari

सिगरेट की तरह हो गयी है जिंदगी

हर दिन जल रही हैं बुझने के लिए

छोड़ कैसे उसे दूँ बताओ मुझे

एक सिगरेट तो अब तक न छोड़ी गई।।

एक लत सी लगी थी मुझे तेरी

अब सिगरेट फूंक के ही काम चला रहा हूँ. 

Smoking Shayari

ये होठ तेरे होठों के लायक नहीं है

अब इन होंठो ने धुएं को चूमना सीख लिया है

ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है,

Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है,

खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।

फिक्र भूल जाने को पीता हूँ तलब मिटाने को पीता हूँ

तू मेरी खातिर दम तोड़ती और मैं तेरे दम से जीता हूँ।

Smoking Shayari Status

एक सिगरेट सी मिली तू मुझे

ए आशिकी कश एक पल का लगाया था

लत उम्र भर की लग गयी

मेरे एक बुलाबे पर चली आती है।

खुद भी जलती है मुझे भी जलाती है.

Smoking Shayari Status

पीता हैं कोई शौक से तो कोई दर्द से

तू ही नही बचेगा तो क्या गिला करेगा रब से

सिगरेट जलाई थी तेरी याद बहलाने को

मगर कमबख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना दी।

Smoking Shayari Status

सिगरेट पीना शौक है मेरी आदत नही 

ये जज़्बात जगाती है तभी तो पिता हूँ

ख़तरे में तुम्हारी रोज़ की इबादत पड़ जाएगी

मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी

Smoking Shayari Status

अगर किसी की ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो

तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है

क्या फर्क पड़ता है विल्स हो या गोल्ड फ्लैक

जलने के बाद सिर्फ राख रह जातीं है .

Smoking Shayari Status

माना कि नुकसानदेह है ये सिगरेट

लेकिन तेरे फरेब से ज़्यादा तो नहीं

उन्होंने कहा सिगरेट पीते हो बाद में तकलीफ होगी.

मैंने कहा वो इश्कू ही क्या जो बाद में तकलीफ न दे.

सिगरेट जलाई थी तेरी याद बहलाने को

मगर कमबख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना दी

अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा है

दुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसे खफा है।

Also Read:

https://sheroshayari.net/success-quotes-in-hindi/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *