31+ Best New Shayari on Moon [2024] | चाँद शायरी २ लाइन | Chand Shayari Hindi
Chand Shayari in Hindi – दोस्तों आज जो हम टॉपिक शायरी का लेकर आये है वो बहुत ही शानदार होने वाली है, आज हम लेकर आये है चाँद शायरी जो आप अपने प्यार को भेज सकते है अगर का महबूब भी चाँद जैसा है तो ये शायरी भी आप के लिए है आप उसे ये शायरी भेज कर उसे आप बता सकते है आप को चाँद जैसा महबूब मिला है आप बहुत लकी है जिसे चाँद जैसा गर्लफ्रेंड या बीवी मिली है ये शायरी आप अपने स्टेटस में भी लगा सकते है
चांद को देख कर पता चलता है
खूबसूरत चीज़ को पाना कितना मुश्किल है
रोज तारो की नुमाईश में खलल पड़ता है
ये चाँद है पागल जो रात में निकल पड़ता है।
काश कोई ऐसी भी रात आए
एक चाँद आसमा में हो
और दूसरा हमारे करीब आ जाए।
Shayari on Moon
रौशनी चाँद की होती है मचलना दिल को पड़ता है
जो तेरी याद आती है सम्भलना दिल को पड़ता है
पहली बार नज़रों ने चाँद बोलते देखा,
हम जवाब क्या देते खो गए सवालों में।
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
Moon Shayari
अब चांद में भी नजर आने लगा है चेहरा उनका
जबसे इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!
मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं,
जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं.
Chand Shayari
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मै
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तो
दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें.
Chand Shayari 2 Line
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए
चार दिन की चाँदनी शाम के साथ ढल गई,
क्या लेकर आया था इंसान, शरीर के साथ जल गई.
आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है।
Chand Shayari in Hindi
वो आसमा ही है जो रह लेता होगा एक दिन चांद के बगैर
हमें तो एक दिन भी कबूल नहीं तुझे याद किये बगैर।
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतिजार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं
चाँद भी हैरान… दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है
Chand Shayari Hindi
सुबह हुई कि छेड़ने लगता है सूरज मुझको
कहता है बड़ा नाज था अपने चाँद पर अब बोलो
मोहब्बत में दिल मेरा खो गया है,
महबूब मेरा ईद का चाँद हो गया है.
आज टूटेगा गुरुर चाँद का तुम देखना यारो
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है
चांद गवाह है मेरे प्यार का
वो चांद के सामने प्यार की बाते करते थे
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है, उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन न था वफ़ा पे,तभी चाँद पे तारों का पहरा है।
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है,
मैं इश्क़ में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है.
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशा
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पर चाँद पूरा थाः मगर आधा लगा।.
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की,
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में।
वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा,
किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा
कभी तुम कहते थे मुझको अपना चाँद,
क्या वो लम्हें, वो दिन, वो रात है तुमको याद.
चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें।
चांद से तो हर किसी को प्यार है,
मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है।
Also read this
Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी