Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi | 1250+ व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी में

आज हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से सोशल मीडिया से जुड़ा है. सोशल मीडिया के भीतर सुख-दुःख, क्रोध, अपमान, निराशा का एक वृहद संसार रचा जा रहा है. सोशल मीडिया आज ज्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा सा बन गया है. इसका प्रयोग हर वह व्यक्ति करता है, जो अपनी बात दूसरों के समक्ष रखना चाहता है. रोजमर्रा की घटनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का सोशल मीडिया एक अच्छा साधन बन गया है. दोस्तों हर कोई चाहता हैं व्हाट्सअप पर स्टेट्स अपडेट करें लेकिन उन्हें मनचाहे स्टेट्स मिलते नहीं इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये हैं व्हाट्सअप स्टेटस इन हिंदी Whatsapp Status in Hindi जो आपको पसंद आएंगे साथ ही आपके दोस्तों को भी बहुत पसंद आएंगे.

Whatsapp Status in Hindi

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.

जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

Hindi Whatsapp Status

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में
यही व्यापार करते हैं.

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता हैं.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.

यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

Whatsapp About Lines in Hindi

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.

ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और,
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं.

मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.

Whatsapp About Status in Hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.

इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया.

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.

दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.

ख्वाहिशें कम हो तो
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.

ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए,
कलेजा चाहिए.

अकेले जीना सिख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की,
अब साथ देने वाला कोई नहीं है.

Whatsapp Bio in Hindi

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते.

किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.

तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं.

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.

अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.

Also Read:

http://Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *