ignore Shayari
|

Best ignore Shayari in Hindi | ignore shayari 2 Lines | इग्नोर करने वाले स्टेटस

 Ignore Shayari – हेलो दोस्तों कभी कभी ऐसा हुआ होगा आपके के साथ भी की आपके साथ रहा वाला सख्श आपको इग्नोर कर के चला जाता है और आपको अपनी लगता का पता भी नहीं होता है वो सख्श आपको क्यों इग्नोर करके चला गया अगर आपको कोई इग्नोर करके चला जाता है तो बहुत ही तकलीफ  होती है आपके साथ रहने वाला ऐसा क्यों कर रहा है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है इग्नोर शायरी हिंदी में और इग्नोर शायरी इमेजेस जिसे आप किसी को भी शेयर कर सकते है 

Ignore Shayari

कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की

और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा

वो आज करते है नजर अंदाज,

तो बुरा क्या मानू मैं,

टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो,

सिर्फ मैंने की थी।

आज इग्नोर कर रहे हो

कल मुझे याद करोगे।

Ignore Shayari

मुहब्बत दिल से न हो तो नजर अंदाज 

करने के लिए एक कमी काफी हैं.

मुझे मार जाता हे नजर अंदाज, करना तेरा

बाकी तेरी हर अदा पर प्यार, बहोत आता हे

लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं

इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं

Ignore Shayari

हमने चरागों को नजरअंदाज किया अपनों की खुशी के लिए

उसने हमें ही ठुकरा दिया गैरों की हँसी के लिए

तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था,

वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है..!!

इग्नोर हमे करते हो सही भी है

नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी

Ignore Shayari

मुहब्बत दिल से न हो तो नजर अंदाज 

करने के लिए एक कमी काफी हैं.

इग्नोर हमे करते हो सही भी है

नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी।

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,

गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.

Ignore Shayari

जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें

जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,

उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।

इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती

अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती

इक बार नजरअंदाज करके देखो,

दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे

Ignore Shayari

ख़ुद को इतना काबिल बना लो कि 

कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे

जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,

इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।

Also Read:

https://sheroshayari.net/gam-bhari-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *