Matlabi shayari
|

71+ Matlabi Shayari Status | मतलब का प्यार शायरी {2024}

Matlabi Shayari : आज के रिश्ते समाज सभी बहुत मतलबी हो गए हैं। लोग दूसरों से बस अपना मतलब निकालने के लिए रिश्ते नाते जोड़ते हैं। और अपना मतलब निकल जाने के बाद उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखते। आज का समय कुछ इस प्रकार बन गया है। जहां देखा जाए लोग बस मतलब से बात करते हैं। इसलिए हमने आज की पोस्ट मतलबी शायरी में बहुत ही जबरदस्त मतलबी लोगों पर विशेष प्रकार की Matlabi Duniya Shayari, Matlabi status Shayari शायरियां तैयार की हैं। तभी आपसे विनती करते हैं, एक बार आप इन शायरियों को अंत तक जरूर पढ़ें।

Matlabi shayari

मैं मतलब के लिए किसी से
मतलब नहीं रखता..!!
दुनिया के सारी बात तुम रखो लेकिन
दुनिया तुम्हारी एक भी बात नहीं रखेगी..!!

मतलब का जमाना झूठा इजहार है
हमारी पीठ पीछे उनका एक और प्यार है.!!

मत कोशिश करो किसी को समझने की
जो प्यार करता है वह बिना समझे भी समझ जाता है.!!

matlabi shayari

इश्क भी मतलबी है …अब
मुनाफा देखकर पलटी मार जाता है..!!

मतलबी हो गया है हर एक चेहरा
भरोसा करना सोने खरीदने से भी महंगा है..!!

दिल शहर में जाता है लोगों का अपनापन देखकर
हिम्मत नहीं रही अब खुद को गिरा के कुछ पढ़ने की..!!

मतलब की है दुनिया यारों बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

मन तो है कि पूछ ले खैरियत उसकी
लेकिन डर भी है वह फिर हमें
मतलबी ना कह दे..!!

यह तो मतलबी दुनिया है यहां लोग
काम पड़ने पर रिश्ते निभाते हैं
और फिर अजनबी बन जाते हैं..!!

मतलब भारी दुनिया में मैं भी ठहरा मतलबी
मुझे भला बेमतलब की मोहब्बत कैसे मिलती..!!

मतलबी स्टेटस हिंदी में

लबों की खामोशी का वादा है तुझसे
आंखें भीग जाए तो खफा मत होना..!!

अब हमसे हमारी मोहब्बत की हकीकत ना पूछो
बहुत मतलबी लोग थे जिन्होंने अकेला छोड़ दिया..!!

मत ढूंढो इस मतलबी दुनिया में सच्चे प्यार को
बैठ जाओ स्वीकार कर लो इस हार को..!!
जो समझ भी और समझाए भी
बस वही अपना है बाकी सब दुनिया है..!!

Matlabi Duniya Status in Hindi

मतलबी यह दुनिया मतलबी यहां इंसान है
शरीफ चेहरों के अंदर छुपा शैतान है..!!

एक बात तो हम अच्छे से जान गए अब
की हर रिश्ते का मतलब बस मतलब ही होता है..!!

रिश्ते वक्त मांगते हैं और
वक्त की बड़ी कमी है..!!

बिना बताए मत जाना तेरी फिक्र सोने नहीं देती
ख्याल रखना अपना तेरी कसम
रोने नहीं देती..!!

तराजू पर तोलकर निभाए जाने
वाले रिश्ते बिकाऊ होते हैं..!!

गलत में ठोकने का अधिकार उनका ही होता है
जो सही होने पर शाबाशी देते हैं..!!

दोषी तो हम होने ही थे मेरे गुनाहगार ही मेरे
मुकदमे में जज बन बैठे हैं..!!

रख लो कितना भी लगा कर दिल से
मतलबी रिश्ते मतलब पूरा हो जाए
तो उड़ ही जाया करते हैं..!!

हमने हर रिश्ते को मौका दिया
और हर रिश्ता भी बस मौके की तलाश में था..!!

मेरी इन खामोशियों का अब कोई हल नहीं है
कभी मुझे खुशी मिलेगी ऐसा कोई पल नहीं है..!!

2 Line Matlabi Shayari

इतना तो सर्दियों में टेंपरेचर नीचे नहीं गिरता
जितना यहां इंसान गिर जाया करते हैं..!!

नाम नहीं लेना है मैंने सबका
सभी थे तो बड़े मतलबी..!!

मतलबी है यह दुनिया में इससे दूर रहता हूं
फूलों की तरह अपनी मस्ती में चूर रहता हूं..!!

ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है
जो आपको अपने मतलब में
याद करते हैं मशवरो में नहीं..!!

न जाने यह कैसा दौर है यार
पैसे के जरिए लोग दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं..!!

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!

जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए रिश्ते बनाने लगे हैं..!!

मतलब है तो मतलब ही रखो यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/matlabi-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *