Instagram Shayari
|

271+ Instagram Shayari | Instagram स्टेटस Captions हिंदी {2024}

Instagram Shayari : दोस्तों आजकल इंस्टाग्राम सभी चलाते हैं। और इसमें हम अपने दोस्तों के साथ बहुत सी रील्स और शायरी वगेरा भी शेयर करते हैं। लेकिन ये सभी शायरिया कॉपी होती है। जिसे पढ़ के आप बोर हो चुके होंगे और इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए अपने जिगरी दोस्तों के लिए नई ट्रेंडिंग शायरियों की तलाश में गूगल पर यहाँ वह भटक रहे हैं। तो

आप एकदम सही साइट पर आये हैं। यहाँ हम आपके साथ इंस्टग्राम शायरी की लाजवाब पोस्ट साझा कर रहे हैं। इसमें लिखी सभी शायरिया एकदम यूनिक है। तो आप इन्हे पढ़िए और इन Instagram new post shayari को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कीजिए।  

Instagram shayari

दिल छोटा न कीजिए जो बदल रहे हैं उन्हें बदलने दीजिए
आप बस खुद को खुश रखने में ध्यान दो..!!

सोच सोच कर दिमाग का दही ना करें
भगवान ने जिंदगी जीने के लिए दी है
पोस्टमार्टम करने के लिए नहीं..!!

फेसबुक से शुरुवात हुई अपनी मोहब्बत की
आज देखो मंजिल तुम मेरी दुल्हन बन कर आई हो..!!

किस उम्र तक कमाना होता है
यह उम्र नहीं पेट तय करता है..!!

रब से मिला सबसे सुंदर उपहार हो तुम
एक बात कहूं मेरा सच्चा वाला प्यार हो तुम..!!

तेरी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं आएंगे
देखना एक दिन हम तुम्हारे बिना मर जाएंगे..!!

बंधन में तो हर कोई बंध जाता है
कोई भावनाओं में बंध जाए तब रिश्ता संपूर्ण हो..!!

यह जमाना भी क्या क्या सितम ढाया है
जो कभी हंसते थे महफिलों में
आज उन्हें भी तनहाइयों में रुलाया है..!!

Instagram post shayari

मैं शब्दों से समझा तो दूं कि बेपनाह इश्क है
तुझसे पर यह बात तेरे दिल में
उतारू भी तो कैसे..!!

तुमसे मिलकर किसी और से मिलने की चाह ना रही
शायद तुम मेरी हर खुशी का पूर्ण विराम हो..!!

सब अच्छे थे मेरे साथ जब तक मैं खामोश था
चुभने लगा हूं सभी को
जो अब मैं बोलने लगा हूं..!!

तुम मिलते तो कुछ और ही बात होती
जुल्फें बाएं हाथ और मस्ती साथ होती..!!

हरामियों से ना हरामियत नहीं रखनी चाहिए
यह सेहत के लिए जानलेवा होती है..!!

लोगों ने तरकीब एक नई अपनाई है
गलत बेशक वो है पर
गलती हमारी बताई है..!!

इंस्टाग्राम की दुनिया के हम वो इक्के हैं
जिनके आगे सारे खिलाड़ी फीके हैं..!!

Instagram bio shayari

टेंशन देने वाले बहुत है दुनिया में
तुम उन लम्हों की तलाश करो
जिससे तुम्हें खुशी मिले..!!

कभी खामोश निगाहों को पढ़कर देखिएगा
इबादत में भी नजर बेशुमार होगी..!!

दुआ करना मुझसे दुश्मनी ना हो
मैं मारता कम घसीटता ज्यादा हूं..!!

हम तो पैदाइशी बदमाश है लाडो हमारी तोड़ी हुई
हड्डियां डॉक्टर भी नहीं जोड़ सकता..!!

तेरी हरकतों से हम बहुत परेशान हैं
सुधर जा जालिम हम भी इंसान हैं..!!

मोहब्बत में शिद्दत जरूरी है
वरना इसके बिना मोहब्बत अधूरी है..!!

Instagram shayari in hindi

हैसियत बड़ी होगी तुम्हारी हमारा तो
दिल बड़ा है इसीलिए लोगों के
दिलों पर राज करते हैं..!!

तेरी गोद मेरा सर हो
मां यह मोहब्बत यूं ही उम्र भर हो..!!

इज्जत पाने के लिए ego रखना जरूरी होता है
नहीं तो लोग पैर की धूल समझने लगते हैं..!!

मेरी गाड़ी में बजने वाले bass की कसम
किसी ने अकड़ दिखाई तो पकड़ कर धोएंगे..!!

जिंदगी की भाग दौड़ में बदललूंगा कभी नहीं
जब भी मिलूंगा अंदाज
वह पहले वाला ही होगा..!!

जिंदगी में कोई आपको एक्सपर्ट नहीं बना सकता
आपकी प्रैक्टिस ही आपको
एक्सपर्ट बना सकती है..!!

सारी दुनिया से लड़ सकता हूं पर तुझसे
ना लड़ पाऊंगा
तेरे साथ की गई लड़ाई में जितने से
अच्छा हार जाऊंगा..!!

Shayari for instagram post

थोड़ी सी लड़ाई बहुत सारा प्यार इसीलिए
रिलेशनशिप में लड़ना होता है बार-बार..!!

तुम्हारी गलियों के इस कदर
दीवाने हो गए थे कि
अपनी मंजिलों
के रास्ते ही भूल गए..!!

झूठों की बस्ती है फरेबियों का जाल है
नकली इस दुनिया में मतलबी इंसान है..!!

सितम तूने दिए है तो कोई गिला नहीं है हमें
हम देंगे तो सहना आसान नहीं होगा..!!

सपनों और हकीकत का कोई भरोसा
नहीं कब ख्वाब टूट जाए
कुछ कह नहीं सकते..!!

सोच रहा हूं अपना नाम तेरी आंखों पर लिख दूं
जब जब पलकें झपकोगी पास
मुझे ही पाओगी..!!

चलो आगे बढ़ो, ना हो रुकावटें,
जीवन की राहों में, मिलेगा सफलता का सफर।

Also Read:

https://sheroshayari.net/sad-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *