Sad Girl DP
|

200+ Sad Girl DP [HD] | (2024)

Sad Girl DP : दोस्तों जिंदगी में हम जब किसी इंसान से बेहद प्यार करने लगते हैं। तब उसका एक छोटा सा इग्नोरेंस हमें बहुत दुःख देता है। लेकिन जब किसी कारणवस वह शख्स जिसे हम बेशुमार मोहब्बत करते हैं, हमसे दूर चला जाए तो हम बहुत दुखी होते हैं। और सोशल मीडिया पर जगह-जगह अपने व्हाट्सप्प स्टेटस के लिए और दुःख को व्यक्त करने के लिए दुखभरी डीपीस की तलाश करते हैं। अगर आप भी इसी तलाश में हैं। 

तो आज की पोस्ट सैड डीपी में आपका स्वागत है। यहाँ आपको अपने दुःख को व्यक्त करने के लिए और सोशल मीडिया पर दुःख जाहिर करने वाली एक से बढ़कर एक Sad girl dp, Alone sad girl dp मिलेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

Sad girl dp 

sad girl dp

सोचते बहुत है कि ना सोचे तुम्हें
पर तुझसे दूर जाने की हर कोशिश
तेरे और करीब ले आती है..!!

Girls sad dp

राहों में रुकावटें हैं अनगिनत,
पर एटीट्यूड से है सब कुछ संभालता..!!

अपनों को छोड़कर परायों से हाथ मिलाने लगे हैं
हमारे अपने इस कदर दूर होने लगे हैं..!!

मेरा हमदर्द मुझे दर्द में भाता नहीं उसे
सुकून नहीं मिलता तो मुझे भी चैन आता नहीं..!!

दुखों का यह कैसा साया है
जिसे समझा था अपना वही पराया है..!!

Whatsapp sad girl dp

तुम क्या जानो मोहब्बत को
तुम तो हर दूसरी लड़की से वफा करते हो..!!

तुमसे मोहब्बत करके मुझे सिर्फ तन्हाई मिली है
बदले में प्यार कभी नहीं मिला..!!

मेरा प्यार तो एकदम सच्चा था
लेकिन जिस इंसान से किया वह झूठा निकला..!!

जो तुम पर शक नहीं यकीन है
तुम किसी एक के नहीं हो सकते..!!

मर गया आज से मेरे लिए वह शख्स
जिसकी मोहब्बत में कभी मैं मना करता था..!!

Sad girl alone dp

जिस्म से सौदा करना मोहब्बत नहीं होता
मोहब्बत में तो रूह से प्यार किया जाता है..!!

हमसे हमारी मोहब्बत रूठी दिल रूठा
सब कुछ टूटा फिर भी कभी मुस्कुरा नहीं छोड़ा..!!

जिस्म से सौदा करना मोहब्बत नहीं होता
मोहब्बत में तो रूह से प्यार किया जाता है..!!

हमसे हमारी मोहब्बत रूठी दिल रूठा
सब कुछ टूटा फिर भी कभी मुस्कुरा नहीं छोड़ा..!!

तुम्हारी मोहब्बत ने हमें सितम दिए हैं
चाह जिसकी थी वो कभी मिला ही नहीं..!!

काश तुमने मेरे प्यार को समझा होता
ना तुम तन्हा रहते ना हम तनहा रहते..!!

Very sad dp girl

दूर होने की वजह अपने आप बन जाती है
जब प्यार करने वाला बोझ लगता है..!!

कुत्ता पालना बिल्ली पालना
और तुम किसी के लिए इंपोर्टेंट हो
यह बहम कभी मत बोलना..!!

तन्हाई का आलम को गमों का का ढेर है
तुमसे प्यार करने के बाद मेरी जिंदगी में बस अंधेर है..!!

अच्छा हुआ जो मैंने तुम्हें छोड़ दिया
जो सब पर मरता है वह कभी
भी किसी एक का नहीं हो सकता..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/mahadev-quotes/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *