Block Shayari
|

Block Shayari in Hindi [2024]

 Block Shayari – हेलो फ्रेंड्स आज की पोस्ट कुछ ख़ास होने वाली है आज जो शायरी हम आपके लिए लेकर आये है वो बहुत ही शानदार होने वाली है क्यूकि आप सभी के साथ ये हो चूका है हम बात कर रहे है ब्लॉक शायरी कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करता है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर उसे कभी न कभी उसे ब्लॉक जरूर किया होगा तो हम ऐसे रलेटेट शायरी लेकर आये है आप ये शायरी आपने व्हाट्सप्प या फिर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते है 

Block Shayari

कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,

जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है

कभी ब्लॉक तो कभी अनब्लॉक यह

digital आँख मिचोली भी बहुत भाया मुझे ।।

उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था,

हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।

Block Shayari in Hindi

Block Shayari

पहचान SIRF इतनी बना लो 

की लोग BLOCK नहीं SEARCH करें

आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस,

लगता है फिर Block कर दिया हैं।

चलो अब मान भी जाओ बात कर

लो गुस्सा छोड़ो अनब्लॉक कर दो.

Block Shayari DP Girl

Block Shayari

अब मेरी यादें तुझे बहुत तडपायेंगी

ना चाहते हुए भी मुझे अनब्लॉक करवाना चाहेंगी

एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल,

Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।

आज की मोहब्बत ने एक नया रिवाज पाल लिया,

जिससे जी भर गया उसे ब्लॉक लिस्ट में डाल लिया !

Block Shayari Attitude

Block Shayari

रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला

हमेशा मेरी  Block लिस्ट के काबिल है

अगर करके मुझे ब्लॉक तुम खुश हो तो

कभी अनब्लॉक मत करना 

दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों,

अगर Block करना ही था, तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों 

Block Shayari Attitude Boy

Block Shayari

एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल

Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है

उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था,

हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।

हम तो आपके फोन की Block लिस्ट में है,

पर आप तो हमारे जिंदगी के हर हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक

 हो।

Instagram Block Shayari 

Block Shayari

किसी गैर के कहने पर

हर जगह से Block किया था मुझे

जैसे सदियों से हम उस पर बोझ थे

कभी ब्लॉक फिर अनब्लॉक फिर

ब्लॉक तुम्हारा मन पसंद सा ये खेल लगता है.

उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे,

और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे

अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती

तो कभी मुझे whatsapp से ब्लॉक नहीं कर पाती

बात बात पे कर देती हो Block

ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक !

मोहब्बत थी इसलिए ब्लॉक होकर बैठ गए

जिद्द होती तो दूसरी ID से वापस आ जाते !

Also Read:

https://sheroshayari.net/whatsapp-status-in-hindi/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *