Sad Shayari
|

341+ TOP Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी Photo

Sad Shayari : नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप किसी इंसान से बेहद प्यार करते हैं लेकिन किसी कारणवश उनसे दूर हो गए हैं और इसलिए अपने दुख को बांटने के लिए या कम करने के लिए आप इंटरनेट पर सैड शायरी की तलाश में हैं। ताकि आप इन शायरियों की मदद से अपने दर्द को अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकें। 

तो आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं। यहां आपको सैड शायरी के ऊपर सबसे बेहतरीन और चुनिंदा शायरियों का संग्रह दिया जा रहा है। तो आप इन Sad shayari for girls, Sad shayari status शायरियों को पढ़िए और अपने बेवफा पार्टनर के साथ साझा कीजिए। 

Sad shayari

सबके पास अपने दोस्त हैं लेकिन
मेरे दोस्त मुझसे दूर है..!!

अकेले रहो ना कोई छोड़कर जाएगा
ना ही रातों को रुलाएगी..!!

दिल टूट जाता है यार
जब जान से प्यारे शख्स को
किसी और की बाहों में देखते हैं..!!

sad shayari

गले लगाकर एक बार सब दर्द दूर कर दे
कब से रो रहा हूं तू जरा सा याद कर ले..!!

नज़रे जरा सी क्या हटी उनसे हमारी
उनकी नज़रो को कोई और
आशियाना पसंद आ गया..!!

मेरा प्यार ही मुझसे रूठना लगा है
अब शिकवा करें भी तो किससे करें..!!

कोई अपना नहीं होता जनाब
यह बात रात को अच्छे से महसूस होती है..!!

Sad shayari in hindi

मरने की डगर जीने का स्रोत भी है
प्रेम जीवन ही नहीं मौत भी है..!!

पसंद का क्या है वह तो बदलती रहती है
किसी से मोहब्बत हो तभी
उम्र भर साथ चलने का वादा करना..!!

बर्दाश्त नहीं होता मुझे
किसी और का भी ताल्लुक हो तुमसे
बारिश की बूंद भी तुम्हें छू ले तो
जलन होने लगती है..!!

इंसान जिसे हद से ज्यादा प्यार और याद करता है
वही इंसान एक दिन याद बनकर
छोड़ जाता है..!!

अपनों की अहमियत का एहसास
परायों के पास जाकर ही पता चलता है..!!

Dard sad shayari

मुझे धोखे में रखके अगर वो खुश है
तो मुझे उसकी इस खुशी से भी
कोई ऐतराज नहीं है..!!

आशा है की बस हम ही आखिरी इंसान हो
जिसने जाती प्रथा में अपना प्यार खोया है..!!

वह जो बेहद मशरूफ रहते हैं
अब उनका दूर से सलाम ही काफी है..!!

जिसके लिए घरवालों तक से
लड़ाई कर ली मैंने
आखिर में वह भी
मुझे रोता हुआ छोड़ गया..!!

रिश्ते तोड़ कर जाने वालों को क्या पता
यादें मरती नहीं मार डालती है..!!

किसी को उसकी औकात से
बाहर प्यार करना भी
सेहत के लिए हानिकारक होता है..!!

छोड़कर जाने वालो को कहां दर्द होता है
दिल जिसका टूटता है बर्बाद तो वही होता है..!!

Sad shayari on life

यार जब बात ही नहीं करनी तो मुझे ब्लॉक कर दो
यह तुम्हारा ऑनलाइन दिखना
मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देता है..!!

आप चाहे जितने मर्जी अच्छे हैं
जब किसी को आपसे ताल्लुक तोड़ना होता है
तो बुराई अपने आप सामने आ जाती है..!!

जो पहले हर 5 सेकेंड में s.m.s. करते थे
अब उनके पास हमारे लिए 5 मिनट भी नहीं है..!!

लूटा दी थी उस पर मैने अपनी सारी मोहब्बत
पर उसे मोहब्बत नही दौलत से प्यार था..!!

सबसे सस्ता वर्ल्ड भरोसा है
अक्सर लोग इसका नाम लेकर
लोगों को धोखे में रखते हैं..!!

इस कदर अकेला पड़ गया हूं
जैसे गुनाहों का अवार्ड मुझे ही मिला हो..!!

कुछ तो है जो खाया जा रहा है
अंदर ही अंदर मुझको
यूं ही नहीं रो पड़ता हूं जरा सी बात पर..!!

Sad Shayari hindi 2 line

आप इस्तेमाल हो रहे हो या पसंद किए जा रहे हो
इस बात का पता जरूर लगा देना..!!

हजारों मिलेंगे तुझे तेरे पास
पर उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे..!!

काश ये मोहब्बत ना होती तो
आज सुकून में जिंदगी बिता रहे होते..!!

कुछ नहीं का मतलब बहुत कुछ होता है
बस कोई समझने वाले नहीं मिलते यार..!!

डिप्रेशन में रहकर खुश रहने का
दिखावा करना मजाक है क्या..!!

तुम मानो ना मानो जान
तुम पहले जैसे बिलकुल नही रहे..!!

जो अपने साथ खड़ा है वही अपना है
जो Busy है बोलकर चले गया
वो अपना था ही नहीं..!!

ऑनलाइन रहकर तड़पाती है वो यारों
ना मुझे ब्लॉक करती है
ना अपने दिल में लॉक करती है..!!

हक एक हद तक ही ठीक होता है
वरना लोग हद करने लगते हैं..!!

सुकून मिलेगा कहां मुझे मैंने भी तो किसी का दिल तोड़ा है
यार वह मुझसे भी सच्चा प्यार करती थी
मैंने तेरे लिए उसे भी छोड़ा है..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/happy-valentines-day-images/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *