25+ New Jalan Shayari in Hindi | दुश्मनों की जलन शायरी
|

25+ New Jalan Shayari in Hindi | दुश्मनों की जलन शायरी

हेलो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए लेकर आये है जलन शायरी  आज के समय में जलना आम बात हो गई है लोग किसी न किसी करन लोग एक दूसरे से जलते रहते है कोई किसी की कामयाबी से तो कोई किसी लड़के की गर्लफ्रेंड होने से ये सारी बाते आदमी को जलना की भावना आ ही जाती है हम सभी किसी न किसी से जलते ही आ रहे है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शानदार शायरी और इमेजेस  जिसे आप आपने इंस्टग्राम  या फिर व्हाट्सप्प  स्टेटस पर लगा सकते है 

Jalan Shayari

जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है

हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है

जो हमें सफलता का आशीर्वाद देते थे

आज वे हमसे जलने लगे हैं।

दुसरो की ख़ुशी में खुश होना सीखो,

जलने में ना तुम्हारा फायदा है और ना उनका नुक्सान

Jalane Wali Shayari Hindi Mein

Jalan Shayari status

कामयाबी और जलने वाले लोग ज़िन्दगी में एक साथ आते हैं

और उसके बाद बस ज़िन्दगी में कुछ अपने रह जाते हैं

एक दीये ही है जो रात में जलते हैं !

वरना जलने वाले तो दिन रात जलते है !

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,

और हमारे खून में सिर्फ जलाना।

Jalan Shayari in Hindi 

Jalan Shayari in Hindi

पैदा हुए तो चराग जले, मरे तो जली चिता

जलने के सिवा जिंदगी किस काम की हुई

गजब कर रहे हो जलने वालो,

अब हमारी खामोशी से भी जलने लगे हो !

मुझपे जलने की जमाने को सजा दी जाए

मैं बहुत खुश हूं ये अफवाह उड़ा दी जाए।

जलन स्टेटस इन हिंदी

Jalan Shayari

किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं

क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते है 

जलने लगा है जमाना सारा,

क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा।

कमाल करते हैं हमसे जलने वाले

महफिलें खुद की और चर्चे हमारे..

Jalan Shayari

मैं दिया हूँ मेरी फितरत है उजाला करना

और वो समझते है मज़बूर हूँ जलने के लिये

किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,

क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते हैं !

जलन जीवन को कमजोर कर देती है,

सूरज की रोशनी में बर्फ के टुकड़े की तरह

Jalan Status

भूलकर भी किसी से ज़िन्दगी में जलन मत करना

क्योकि वो जलन तुम्हे बर्बाद करने की शमता रखती है

जलन होती है ग़ालिब इन हवाओ से,

कमबख्त ये भी उसे छू कर चलती हे।

Jalan Shayari

बाजार मे जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नही छोड़ते और हम मुस्कुराना नही छोड़ते हैं

फिर पलट रही है सर्दियों की सुहानी शामें …

फिर तेरी याद में जलने के ज़माने आये..

Jalan Shayari

आग से तो लोग पहले जलते थे,

अब तो लोग दुसरो की कामयाबी से जलते है

आप इसका सपना देखते हैं और मैंने इसे पूरा किया

अब आपको इसे स्वीकार करने में जलन हो रही है।

Jalan Shayari

अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना है !

हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना है !

टूटी कलम और गैरों से जलन

हमें खुद का भाग्य लिखने नहीँ देती

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,

यह तो शुरुवात है अभी पूरी कहानी बाकी है

जलने वाले की दुआ से ही बरकत है,

वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते\

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *