Good Night Shayari in Hindi | 1100+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
रात आने वाले कल का संदेश लेकर आती है. कहते हैं कि जीवन में सफलता की मंजिल के लिए ख्वाब देखना जरूरी होता है. जब हम सो रहे होते हैं तो ख्वाब दबे पांव रात में दस्तक देते हैं. रात में भले अंधेरा होता है लेकिन हमारे सपनों की दुनिया चकाचौंध से भरी होती है. खूबसूरत शब्दों से बुना हुआ एक मैसेज हमारी पूरी रात को खुशनुमा बनाने के लिए काफी होता है. तो क्यों न अपने गुड नाइट शायरी हिंदी में Good Night Shayari in Hindi से हम किसी और की रात को भी खास बना दें.
Good Night Shayari in Hindi
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
Good Night Shayari
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
Good Night !
Good Night Ki Shayari
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं.
लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,
कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है.
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
2 Line Good Night Shayari in Hindi
हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो,
हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो,
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो.
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंज़िल नहीं कारवां बदलता है,
ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि
किस्मत बदले न बदले
पर वक्त ज़रूर बदलता है.
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये.
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी,
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी,
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी.
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए.
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते.
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
शुभ रात्री!
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको.
Good Night Shayari Images
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए ..
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए.
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये.
Also Read: