New Papa Shayari in Hindi | पापा के लिए दो लाइन
Papa Shayari – हेलो दोस्तों अगर आप भी आपने पापा से प्यार करते है और ये कहने से डरते है तो हम आपके लिए शायरी लेकर है जिसमे आपको बेहतरीन शायरी और इमेजेस देखने को मिलेगी जिसे आप व्हाट्सप्प स्टेटस या फिर इंस्टाग्राम स्टोरी लगा सकते है या फिर आप ये शायरी आपने पापा को शेयर कर सकते है और बता सकते है की आप कितना प्यार करते है
New Papa Shayari in Hindi
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं,
अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं..!!
जिससे सब कुछ पाया है,जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को जो हर पल साथ निभाया है।
मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धूप में
मैने एक फरिश्ता देखा है पिता के रूप में
अपनी दुनिया में आकर पता चला
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
पिता बच्चों पर आंच तक नहीं आने देता
पिता अपने बच्चों को कभी उदास नही करता
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं,
वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमां है
पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है
जब मेरे पापा कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई,
पापा लगता है काम से घर आ गए
किसी उजड़े हुए वीरान शहर जैसी है
जिंदगी बाप के बीन जीनी कहर जैसी है
पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं !
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
जिसके सिर पर पिता का हाथ होता है,
वो जीवन में कामयाब होता है।
मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे
हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा
Also Read: