Life Quotes in Hindi
|

301+ Life Quotes in Hindi | NEW लाइफ कोट्स Photos {2024}

Life Quotes in Hindi : लाइफ सबको मिली है पर अक्सर लोग लाइफ में आने वाले उतार चढ़ाव से घबराने लगते है। और अपनी लाइफ को बेकार समझकर खुद को दोष देने लगते है। इसलिए ऐसे डिमोटिवेट समय में इंसान को लाइफ की रियलिटी को समझना जरूरी होता है। ताकि वह जीवन के इस समय को नॉर्मल तरीके से फेस कर सके और अपनी लाइफ से पहले की तरह ही प्यार करे।

जो की आपको मेरी आज की इस बेहतरीन पोस्ट लाइफ कोट्स से मिलेगी। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए और इसमें लिखे गए Life quotes in hindi two line, Life quotes hindi images को अपनी इच्छानुसार अपने बेस्ट लोगो के साथ साझा कीजिए।

Life Quotes in Hindi

लोगों की सुने इतनी फुर्सत कहां
हमारी खुद की जिंदगी हमसे मुंह फुलाए बैठी है..!!

हर वह इंसान धनवान है
जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है..!!

इंसान की जैसी सोच होती है
वह लोगों को वैसे ही जज करता है..!!

life quotes in hindi

जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे
जो जिंदगी को हर मुश्किल में
खुलकर जिया करेंगे..!!

इंसान की वैल्यू होनी चाहिए
ना कि पैसे की ना गाड़ी की..!!

राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान
हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान..!!

जीवन मर्यादाओं से चलता है
मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है..!!

सुना है शरीर में सबसे पवित्र
स्थान हृदय होता है
बस वही रहते हैं आप..!!

जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं
ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं..!!

Life quotes in hindi for girl

इंसान की जैसी सोच होती है
वह लोगों को वैसे ही जज करता है..!!

कोई भी काम ठंडे दिमाग से करो क्योंकि
शांत रहना ही विजेताओं को बाकियों से
अलग करता है..!!

मृत्यु से डरता नहीं जिसे सत्य की पहचान है
मृत्यु ही है मंजिल तुम्हारी
जिंदगी तो बस कुछ दिनों की मेहमान है..!!

ए जिंदगी थक चुका हूं मैं
अब कोई ऐसा ही ख्वाब
दिखाना जो पूरा हो सके..!!

मुस्कुराहटें बयां करती है हकीकत-ए-जिंदगी
दिल में झांककर आंखों में उतरो
मिलेगी यहां सिर्फ प्यार की जमी..!!

Hindi quotes about life

आदमी की कहानी बड़ी हो या ना हो
कुछ करने के
जज्बात बड़े होने चाहिए..!!

ए जिंदगी तेरी इस शान
और शौकत का क्या करना है
जब पता है आज नहीं तो कल सबको मरना है..!!

तुम अगर किसी को रुलाओगे
तो एक दिन तुमको
उससे ज्यादा रोना पड़ेगा..!!

life thoughts in hindi

जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे..!!

खूबसूरत रिश्ते पानी की तरह बह जाते हैं
जब अपने ही
अपनों की जिंदगी से रूठ जाते हैं..!!

जिंदगी जख्म तो अनेकों देती हैं
लेकिन जिस जख्म को आप दिल में लेते हो
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती है..!!

यह जिंदगी है साहब
यहां चमत्कार खुद की मेहनत से होते हैं
मंदिर में जाकर मत्था टेकने से नहीं..!!

जिंदगी से कोई नहीं जीत पाया है
इसने तो खेलने की उम्र में
बच्चों से काम करवाया है..!!

काश कोई मुझे मुझ जैसा मिले
जो जिंदगी से कुछ रुठा हुआ हो
जिसका दिल इश्क में टूटा हुआ हो..!!

जिंदगी को हंसकर जियो
क्योंकि रुलाना तो तुम्हें
वक्त और अपने लोग सिखा ही देंगे..!!

जिंदगी की यह कैसी रीत है
पत्थरों को लगाए जाते हैं भोग
और सड़कों पर मर जाते हैं भूखे लोग..!!

जिंदगी का यह कैसा दस्तूर है
खुशी पाने की चाह में
हम अपनों से ही दूर है..!!

जिंदगी में परेशानियों का बोझ
चाहे कितना भी हो
आपकी रगो में नशा जिंदगी काटने का नहीं
जीने का होना चाहिए..!!

मुश्किलें तो सिर पर हमेशा ही भारी है
जिंदगी एक बार मिली है इसलिए
इसे जीने के लिए कोशिश अभी भी जारी है..!!

जिंदगी में रिश्ते बनाने से ज्यादा
अगर निभाने की सोचो
तो हर रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा..!!

जीवन की मझदार में आगे बढ़ते रहिये
क्या पता कब सफलता का परचम लहरा उठे..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/happy-dussehra-images/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *