Life Quotes in Hindi
|

Life Quotes in Hindi | 1200+ जिंदगी पर अनमोल विचार !

मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि उसे स्वयं पर ही विश्वास नहीं होता कि उसके भीतर इतनी शक्तियां विद्यमान हैं. यदि मनुष्य अपनी मन की गहराइयों में जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका इस्तेमाल करके असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है. आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, राह दिखाने के लिए यह लाइफ कोट्स Life Quotes in Hindi आपकी मदद करेंगे.

Life Quotes in Hindi

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.

सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.!

स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.

वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

Real Life Quotes in Hindi

कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है.
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.

जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.

हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.

उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

Zindagi Quotes in Hindi

अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.

मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे.

मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.

खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं,
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

Best Life Quotes in Hindi

हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.

किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”

रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.

आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.

दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.

Also Read:

http://shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *