Sad Quotes In Hindi
|

Best 100 Plus Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी (2024)

Sad Quotes in Hindi

इस जमाने ने रोका हमे चाहिए अब न मोका हमे
प्यार होगा नही अब कभी मिल गया ऐसा धोखा हमे..!!

मैं जिंदा हूं बस यही दुख मुझे
एक दिन मार डालेगा ..!!

कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए
तो कोई पाकर भी औरों को खोजता रहा..!!

sad quotes in hindi

मैंने बहुत कुछ बताना चाहा
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला..!!

कौन कहता है दुख बांटने से कम होता है
दुख बांटने से मजाक बनता है..!!

मेरे गमों की आंधी इतनी तेज है
की से मिलकर बड़े से बड़े पर्वत नहीं रोक सकते..!!

मेरी तो जिंदगी ही बोझ है
कौन कहता है मौज है..!!

क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे..!!

Alone sad quotes in hindi 

हर बात कहने की नहीं होती
कुछ बातें तुम्हें खुद समझनी होगी..!!

मुझे भी सिखा दो लोगों को भूलना
मुझसे बार-बार उसे
याद करके रोया नहीं जाता..!!

थक चुके हैं इस बेजान सी ज़िन्दगी से हम
ना ही तेरी याद जाती है
और ना ही मौत आती है..!!

मैं कैसे लिख दूं तुम्हें आखिरी पन्ने पर
तुमने वहां तक साथ निभाया कि नहीं..!!

मै कितना भी अच्छा करने की कोशिश कर लूँ
मेरा अच्छा इस जनम मे तो मुमकिन नहीं है..!!

मै तो खुद ही अपने दिल पर बोझ हूँ
किसी और से क्या ही बैर रखना..!!

लगता है ऊपर ने मुझे टाइम पास के लिए ही बनाया है
एक से थोड़ी उम्मीद क्या लगती है
वो भी अपनी औकात दिखा जाता है..!!

सैड कोट्स हिंदी में

कभी सोचता हु यार की मै इतना बदनसीब कैसे हु
कुछ भी कर लूँ हमेशा निराशा ही हाथ लगती है..!!

पहले मै मौत से डरता था लेकिन अब
बस हर पल उसी का इंतज़ार रहता है..!!

ऐ खुदा उसे मौत तोहफे मे दे देना
पर दुआ है किसी को मेरे जैसा नसीब मत देना..!!

दुख के बादल छटने को तैयार नहीं
जिंदगी है कि
पटने को तैयार नहीं..!!

भर गया है दिल इस ज़िन्दगी से भगवान
अच्छा होगा मुझे तोहफे मे मौत देदो..!!

जब अपना साया भी साथ छोड़ जाए
फिर कौन बचा जिस पर यकीन आए..!!

अंदर से कोई देखे तो दर्द और अकेलेपन का शोर है
बाहर का ये हस्ता चेहरा तो ज़माने के लिए है…!!

ये जो मेरे अंदर सबका अच्छा करने की जिद है न
ये ही मुझे हर बार बेइज्जत करवाती है..!!

ना जाने को इतना सहने के बाद भी
मुझे उस शख्स से नफरत क्यों नहीं होती..!!

मेरे अपनों को खुश रखना भगवान
मेरा क्या है मैं तो वैसे भी जिंदगी से sad हूं..!!

मत पूछो मेरी आंखों में क्यों नमी है
मैं पूरा नहीं हूं मुझमें उसकी कमी है..!!

तथा उसका भी ना मिलना लेकिन
चाहत उसकी इस दिल ने कभी छोड़ी नहीं..!!

हम मैडम RCB के फैन है
धोखा देना हमें आता ही नहीं है..!!

दर्द तन्हाईया सब कुछ मैंने झेला है
प्यार के नाम पे उसने मुझे बहुत पेला है..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/whatsapp-dp-images/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *