Good Thoughts in Hindi | 1100+ अच्छे विचार हिंदी में
एक अच्छे विचार में इतनी शक्ति होती है की वो आपका पूरा दिन सकारात्मकता और प्रफुल्लता से भर दे सकता है. एक आदमी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात यह है कि वह खुद पर विश्वास नहीं करता है कि उसके भीतर इतनी सारी शक्तियां हैं. यदि मनुष्य अपने मन की गहराइयों में चला जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका उपयोग करके असंभव कार्यों को भी संभव कर सकता है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली Good Thoughts in Hindi अच्छे विचार हिंदी में जो आपके जीवन को बदल देंगे और आपको आपकी मंजिल तक ले जाएंगे, आपको अंदर से भी मजबूत बनाएंगे. चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, सफलता आपके कदम चूमेगी.
Good Thoughts in Hindi
Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं,
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.
बहुत मुश्किल होता है,
उस व्यक्ति को हराना,
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.
माफ़ बार बार करों,
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.
जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.
खुद को सफल देखना चाहते हो तो,
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है,
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.
समय ना लगाओ तय करेने में,
आपको क्या करना हैं?
वरना समय तय करेगा,
आपका क्या करना हैं.
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
जो चीज आपको चैलेंज करती हैं,
वही आपको चेंज करती हैं.
भरोसा सब पर कीजिये
लेकिन सावधानी के साथ,
क्योंकि,
कभी-कभी खुद के दात भी
अपनी ही जीभ को काट लेते हैं.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि
सुनते ही काम हो जाए.
संसार में शरीफ बनने से
काम नहीं चलता
जितना दबो, लोग उतना ही दबाते हैं.
समय-समय पर खुद को
Up to Date करते रहिए,
वरना आप जल्दी ही
Out of Date हो जायेंगे.
खुद के पीछे हटने से अगर
सभी का भला हो तो
हट जाने में कोई बुराई नहीं हैं.
Best Thought in Hindi
वक्त मिले तो बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या पता कब रुक जाए.
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे “
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.
एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
Nice Thought in Hindi
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गँवाना आसान है,
और कमाना मुश्किल.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
Also Read:
http://Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line