Mahakal Status | 1100+ महाकाल स्टेटस हिंदी मेंचिंता नहीं हैं काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.Mahakal Status | 1100+ महाकाल स्टेटस हिंदी में
पुराणो में श्री महाकाल के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया जाता है. हिन्दू धर्म में भगवान शिव को मृत्युलोक देवता माने गए हैं. शिव को अनादि, अनंत, अजन्मा माना गया है यानि उनका कोई आरंभ है न अंत है. न उनका जन्म हुआ है, न वह मृत्यु को प्राप्त होते हैं. इस तरह भगवान शिव अवतार न होकर साक्षात ईश्वर हैं. महाकाल के दर्शन मात्र से ही बिगड़े काम बन जाते है, जो भी महाकाल के दर्शन करता है और श्रद्धा से महाकाल बाबा के सम्मुख अपना मस्तक झुकाता है उसके सभी बिगड़े काम बन जाते है. और अंतकाल में मोक्ष को प्राप्त होता है. आज हम आपके लिए लेकर आये है महाकाल स्टेटस Mahakal Status, महादेव स्टेटस Mahadev Status और भोलेनाथ स्टेटस Bholenath Status हिंदी में.
भगवान शिव को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई उन्हें भोलेनाथ तो कोई देवाधि देव महादेव के नाम से पुकारता है. वे महाकाल भी कहे जाते हैं और कालों के काल भी. हम सभी में भगवान श्री महाकाल का अंश है और उसीने यह सब कुछ करवाया. करने वाले श्री महाकाल और करवाने वाले भी श्री महाकाल. इसलिए धन्य-धन्य श्री महाकाल.
Mahakal Status
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे.
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ.
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.
Mahakal Status
जिन्दगी एक धुआँ हैं,
जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
जीवन सफल हो जायेगा.
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है.
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं.
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई औकात नहीं.
एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है.
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का.
जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के
दीवानों की बादशाही शुरू होती है.
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को
वहीं महाकाल का दास हूँ.
मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे
श्मशान मे जलने के बाद.
हम बड़े नही हैं,
हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,
वो बहुत बड़ी है.
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे
जब शिव का साया हो.
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,
वो देखो महादेव के भक्त आ गए.
जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,
एक बार और महाकाल कह लेने देना.
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.
माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को
100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.
कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर
मरा नही करते.
महाकाल के दिवाने किसी के बाप से
डरा नही करते.
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.
Bholenath Status
हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.
घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का.
माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.
अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा
जो भक्त है महाकाल का.
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की
आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.
जिससे देव भी डरते हैं,
ऐसा हैं मेरा महादेव.
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.
महाकाल के भक्तो से पंगा और
भरी महफील मे दंगा,
मत करना वरना चोराहे पे नंगा,
और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.
महाकाल का भक्त हु भैया
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.
सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
अगर दुख मिटाने है अपने तो
गिर जाओ महाकाल के चरण में.
Mahakal Status in Hindi
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में.
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले.
गरीब को किया दान,
और मुँह से निकला महादेव
का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता.
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं.
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हाथ
हो, तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती.
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.
Mahakal Quotes in Hindi
कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी.
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम.
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से.
मै भी पागल, तु भी पागल, पागल ये संसार,
दौलत,शोहरत झुठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार.
जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है.
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं.
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सब की डोरी.
तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए !
Shiv Ji Status
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.
खुल चुका है नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का.
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है,
मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है.
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.
कहते हैं लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.
भोलेनाथ का मैं भक्त सु,
हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैं
सिस्टम हिला दूंगा अकेला.
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.
बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.
महाकाल स्टेटस
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा
महाकाल के भक्त हैं हम.
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से.
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा.
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया.
Mahakal DP for WhatsApp
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सज़ा दे या माफ़ी दे,
महादेव तू ही हमारी सरकार है.
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो.
जब भी मै अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है,
रूक मैँ आता हूँ.
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा.
महाकाल की भक्ति में ही शक्ति है,
और शक्ति में ही विजय.
जीवन में हाथ उसी के सामने जोड़े,
जो आपकी उम्मीदों को कभीं न तोड़े!
Also Read: