fb Status in Hindi

fb Status in Hindi | 1200+ Facebook Status in Hindi

इंटरनेट यूज करने वाले ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा समय फेसबुक पर ही व्यतीत करते हैं. दोस्तों हर कोई चाहता हैं फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करें लेकिन उन्हें मनचाहे स्टेट्स मिलते नहीं इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये हैं फेसबुक स्टेटस fb Status in Hindi जो आपको पसंद आएंगे साथ ही आपके फ्रेंड्स को भी बहुत पसंद आएंगे.

fb Status in Hindi

जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है!
उस-उस ने इतिहास रचा है.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो!
कि सफलता शोर मचा दें.

जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

आप तब तक नहीं हार सकतें!
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है!
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना,
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है.

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.

किस्मत मौका देती है!
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें.

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

Facebook Status in Hindi

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.

याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.

काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.

जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.

अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.

जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.

फेसबुक स्टेटस हिंदी में

धूप कितनी भी तेज हो,
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर,
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो.

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं.

सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.

आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं.

जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके दिखाऊ.

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

खुश रहा करो उनकें लिये जो,
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.

अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना.

अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना.

जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

Facebook Status Hindi

उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरंभ होती है.

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.

जिंदगी में कभी हार न मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.

ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है,
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से,
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए,
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.

अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

Trending fb Status in Hindi

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.

ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.

ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

fb Status for boys in Hindi

असल जिंदगी की शुरुआत,
कम्फर्ट झोन से बाहर निकलने से होती है.

कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

अगर सुखी जीवन जीना चाहते हो,
तो दुसरो का कहाँ दीलपर लेना छोड़ दो.

आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी.

जहा अपेक्षा है, वहां दर्द है
जहा अपेक्षा नही, वहां सुकून है.

हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है.
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.

हालातो के भट्टी में तपने के बाद ही
हर किसी का मूल्य बढ़ता है.

कभी धूप कभी छाँव है,
लाइफ का ही दूसरा नाम संघर्ष हैं.

आपका दिमाग और आपकी कोशिश
आप को जिंदगी में कभी हारने नही देगी.

मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.

किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है.

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है.

लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है.

सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है.

Also Read:

http://shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *