Breakup Status in Hindi | 1250+ ब्रेअकप स्टेटस हिंदी में
अगर आप किसी से बे इन्तेहाँ प्यार करते हैं और उसने आप को धोखा दे दिया है तो यह ब्रेअकप स्टेटस Breakup Status in Hindi आपको तनहाई से बचाएंगे. ब्रेकअप स्टेटस की मदद से आप भी अपने दिल की बात को प्रेमी तक पहुँचा सकते है. जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है, वो हमारे भरोसे को तोड़कर, हमारे दिल हमारी भावनाओं से खेल कर, हमें धोखा देकर, हमें छोड़कर किसी और के पास चला जाता है तब वह वक्त बहुत ही दर्दभरा होता है. उस वक्त इंसान बहुत बुरी तरह दुःखी होता है. जल्दी से इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि उसने हमारा दिल तोड़ दिया है, हमें धोखा दे दिया है.
Breakup Status in Hindi
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना.
जिस दिन चला गया मैं,
अपनी राह बदलकर.
वादा करता हूँ,
फिर कभी पलटकर भी
नहीं देखूंगा.
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है.
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के.
आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
किसी की अच्छाई का इतना
फायदा मत उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये.
याद रहे बुरा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है!
मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का.
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
Love Breakup Status in Hindi
जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं !
तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.
कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में,
वैसे सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना मानते थे.
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
प्यार वो गुनाह है,
जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस,
वफ़ा करने वालों को ही मिलती है.
अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई.
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते है पर,
गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत कम मिलते है.
Breakup Thoughts in Hindi
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं.!
क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
कहते है की बिना मेहनत किये,
कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने गम पाने के लिए,
कौन सी मेहनत कर ली मैंने.
किसी की अनमोल चाहत को,
मजाक में मत लेना.
किसी से दिल लगा के,
तोड़ न देना.
जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो.
उसको अकेले जीने के लिए,
छोड़ न देना.
ताजमहल क्या चीज़ है,
इससे अच्छी इमारत बनाऊंगा,
मुमताज़ तो मर-कर दफ़न हुई थी,
तुझे तो मैं ज़िंदा दफनाऊंगा.
नसीब मेरा मुझसे क्यों खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों ना हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है.
ब्रेकअप स्टेटस हिंदी
मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी हमको,
उसने छोड़ दिया कहकर,
तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो.
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल,
फिर से रुला देता है.
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं.
कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.
मत खोल मेरी पुरानी किताब को ए दोस्त,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया
जिसपे मुझे ऐतबार था.!
मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
किस्मत और दिल की आपस में,
कभी नहीं बनती.
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते.
मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.
उम्मीद नहीं फिर भी जिये जा रहे है,
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहे है,
हिम्मत तो देखो हमारी,
Response नहीं आता फिर भी SMS किये जा रहे है.
Breakup Status in Hindi for Girlfriend
तड़पना भी ज़िन्दगी है और,
ग़मों को सहना भी ज़िन्दगी है,
यु तो रहती है हर वक्त होंटो पे मुस्कराहट,
पर शायद चुपके से रोना भी ज़िंदगी है.
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में.
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है.
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.
वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी ,
“तुम ही हो”
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
तो रहने दो उसे,
मुझे चाहत से ज्यादा उसका मुस्कुराना पसंद है.
हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे.
जिंदगी की राहो मे इश्क ना मिले,
इस बेदर्द जमाने से कुछ ना मिले,
हम गम क्यो करे की वो हमे ना मिले,
अरे गम तो वो करे जिन्हें हम ना मिले.
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.
खयालों मे आता है जब उसका चेहरा,
तो लबो पर अक्सर फरयाद आती है,
हम भूल जाते है उसके सारे सितम
जब उसकी थोडी सी मोहब्बत याद आती है.
ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी
मुझसे पूँछो की क्या होता है हर पल बिताना,
बडी तकलीफ होती है इस दिल को समझाना,
दोस्त जिंदगी तो ऐसी ही गुजर जायेगी,
पर बहुत मुश्किल होता है कुछ लोग को भूल पाना.
दिल मे तमन्नाओं को दबाना सिख लिया,
गम को आँखों मे छिपाना सिख लिया,
मेरे चेहरे से कही कोई बात जाहिर ना हो,
छुपा के दर्द को हमने मुस्कुराना सिख लिया.
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को इतना करीब की,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है.
हमे भी प्यार करने का खयाल आया,
जब भी ये खयाल आया खुद को अकेला पाया,
ढूंढते रहे इस दुनिया मे हमसफर,
किसी को धोखेबाज और किसी को बेवफा ही पाया.
आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए,
जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही बेवफा हो गए,
थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह,
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए.
आज तेरी याद हम सीने से लगा के रोये,
तन्हाई मे तुझे पास बुला के हम रोये,
कही बार पुकारा इस दिल ने तुम्ह,
और हर बार तुम्हे ना पाकर हम रोये.
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी.
क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था !
Sad Breakup Status in Hindi
उसकी यादों को किसी कोने मे छुपा नहीं सकती,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकती,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाती,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकती.
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकरार मत करना,
दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना.
आपकी इस दिल्लगी से हम अपना दिल जला बैठे,
जिस पे भरोसा था उसी से धोखा खा बैठे,
प्यार तो सुना था की पागल कर देता है,
पर इस तरह हुआ की हम अपना होश खो बैठे.
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी !
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए.
मेरी रूह मे ना समाते तो भूल जाते तुझे,
तुम इतना पास ना आते तो भूल जाते तुझे,
ये कहते हुए मेरा तुम से कोई ताल्लुक़ नही,
आँखों मे आँसू ना आते तो भूल जाते तुझे.
मेरी मोहब्बत क्या रंग लायी है,
दूर दूर तक बस तन्हाई है,
हम जिए तो जिए कैसे,
वह क्या तेरी बेवफाई है !
Also Read:
http://Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line