New Aansu shayari in Hindi [2024] आंसू शायरी स्टेटस हिंदी
Aansu Shayari – आंसू हमारी ज़िन्दगी वो चीज़ है जिसके आने से कभी दुःख तो कभी ख़ुशी में भी आ जाते है आंसू इन्हे जितना छिपाओ वो सामने ही आ जाते है कभी कोई दुःख में छिपता है आंसू तो कोई ख़ुशी में दिखता है आंसू बहुत ही कीमती है ये आंसू अगर भी आंसू सर्च कर रहे है आंसू शायरी तो आप एक दम सही जगह हम आप के लिए लाये है बेस्ट आंसू शायरी इन हिंदी में और आंसू शायरी इमेजेज डाउनलोड कर इंस्टाग्राम स्टेटस लगा सकते है
तुझे बचपन मेँ ही मांग लेते
हर चीज मिल जाती थी…दो आँसू बहाने से
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखो से आँसू,
जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड़ देते हो
बेबसी तेरी इनायत है कि हम भी आजकल
अपने आँसू अपने दामन पर बहाने लग गये
जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
वोह ज़रूरी नहीं के बेवफा होता है,
आपकी आँखों में दे कर वह आँसू,
आपसे भी ज़्यादा अकेले में रोता है।
आँसू हमारे गिर गए उनकी निगाह से,
इन मोतियों की अब कोई क़ीमत नहीं रही
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है
आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,
कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।
कैसे रोकूँ अश्क जो आँखों से ढल जाते हैं,
दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है
फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है
बहता आँसू एक झलक में कितने रूप दिखाएगा,
आँख से होकर गाल भिगोकर मिट्टी में मिल जाएगा।
हमारे आंखो ने कभी आंसू ना देखे थे ,
और तुम आये हमारी जिंदगी में
आंसुओं की बरसात हो गई।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है
वही हम थे कि रोते हुओं को हंसा देते थे,
वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।
बेश-क़ीमत है ये मोती से मिरी पलकों पर चंद आँसू हैं
मिरे पास निशानी उस की
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने
वो नदियाँ नहीं आँसू थे मेरे, जिस पर वो कश्ती चलाते रहे
मंजिल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी इसलिए हम आँसू बहाते रहे
कुछ के साथ तो आंसू झलकते हैं
दूसरों के साथ आँसू अदृश्य हैं
क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ।
गम को खाता हूँ, आंसुओं को पीता हूँ।
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर।
नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू
जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड देती हो
दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।
बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता|
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की बजह
मेरी आंखों में किसी ने आंसू नहीं देखे,
फिर भी ये सच है की रोया हूँ हमेशा की तरह।
कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान
दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान
Also read this
Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी