Dard Bhari Shayari
|

TOP 100+ Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिंदी में [2024]

Dard Bhari Shayari : दोस्तों प्यार में धोखा खाए हुए इंसान अक्सर सोशल मीडिया पर दुखी शायरियां कोट्स की तलाश में भटकता रहता है। आपकी इसी तलाश को दूर करने के लिए मैं आज की पोस्ट sad quotes को आपके लिए लेकर आया हूं। तो आप बिना देरी के इस पोस्ट को पढ़िए और अपने पसंदीदा कोई को डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Dard Bhari Shayari

एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है
ऊपर से मुझसे रूठी है..!!

अच्छा होता तू मिलती ना जिंदगी के सफर में
नही खोता मुश्कुराता हुआ चेहरा इस डगर में..!!

मोहब्बत थी तो अब बदल क्यों गए
सीधा कहो ना कोई और तुम्हे मिल गए..!!

Dard Bhari Shayari

एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!

एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!

कोई प्यार कोई परवाह नहीं
हम तो बस टाइम पास के लिए तुम्हे मिले थे..!!

प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!

जो अपना होता है वह चेहरे पर आने वाली
हंसी से जान लेता है इंसान सच में
हंस रहा है या एक्टिंग कर रहा है

प्यार करके गलती कर दी गालिब
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है..!!

अच्छा होता हम मिले न होते कभी
ना हम मिलते ना प्यार होता
और न ही आज ये नोबट आती..!!

Shayari On Dard

आज मेरी प्यार की दुनिया हुई अस्त है
मेरा चाहने वाले किसी और के साथ व्यस्त है..!!

तुमने जीते जी नही समझा हमको
मरने के बाद क्या खाक समझोगे..!!

दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मोहब्बत करके
हसी क्या होती है जीते जी कभी जी नही पायेंगे अब..!!

गिला करू भी किससे हमे चाहे वाले
किसी और के दीवाने हो चुके है..!!

टाइम पास मोहब्बत जिंदगी बर्बाद नही
इंसान को जिंदा लाश बना देती है..!!

हम ही बुरे आप अच्छे हो
हम झूठे आप ही सच्चे हो..!!

Dard Bhari Shayari in Hindi

इश्क मोहब्बत सब कहने की बाते है
सबको साथ में बितानी राते है..!!

जाने क्यों लोग जिस्म की आग को बुझाने के
लिए लोगो के दिलो को सुनसान कर जाते है..!!

जीता जाता खुशी इंसान भी टूट गया
जिससे मोहब्बत की थी जब वो हमसे रूठ गया..!!

सुकून की रात मुझे दर्द देने लगी
जब मेरी मोहब्बत किसी
और को मोहब्बत को लेने लगी..!!

टूट गया मैं उसे मनाते मनाते
एक वो है रुलाता गया जाते जाते..!!

जब तक हम लोगो की सुनते है हम अच्छे है
एक बार बोलकर देखो
बुरा बनने में टाइम नही लगता..!!

Ek Dard Bhari Shayari

मेरा बोलना चुभने लगा है उसे
जो कभी अपनी कसमें देकर
मुझसे बात करने की जिद करता था..!!

हम आएंगे तुम्हारे निकाह में
हम भी देखें नसीब वाले कैसे होते हैं..!!

यूं ना तड़पाओ ऑनलाइन दिखाकर
अब छोड़ ही दिया है तो ब्लॉक कर दो..!!

चूभती है तेरी बेवफाई तीर की तरह
फिर भी चुप हूं अपनी तकदीर की तरह..!!

गुजर जाता है पूरा दिन दिखावे की हंसी में
रात होते ही रो पड़ते हैं खुद की बदनसीब पे..!!

माना कि तुम पर बहुत शक करते थे
पर तूने कभी महसूस नहीं किया
खुद से भी ज्यादा तेरी परवाह करते थे..!!

वह जिस दिन देखेंगे मुझे किसी और की दुल्हन बने हुए
उस दिन उन्हें मेरी तकलीफ का अंदाजा होगा..!!

गलतफहमी एक ऐसी चीज है
जो अपनों को पराया बनाने में समय नहीं लगाती..!!

जब महबूब की दोस्ती
किसी और से होने लगती है
तो उसका हमसफर खुद व खुद
दर्द से दोस्ती कर लेता है..!!

दर्द भरी रात ना जीने का कोई ढंग है
छोड़ा है जबसे हमसफर ने
मेरी जिंदगी के उड़े रंग है..!!

दर्द दिया तूने इतना की रूह भी कांप गयी
अब तो तेरे नाम से भी डर लगने लगता है..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/matlabi-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *