Best New Badla Shayari in Hindi | Badla Shayari Attitude
|

Best New Badla Shayari in Hindi | Badla Shayari Attitude

अपने “दुश्मनों” से बदला ऐसे लेते है,

उनसे अपना कद बड़ा कर लेते है

नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें 

मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं

बदला” नहीं लेंगे हम … बस अब बदल जायेंगे

कश्ती भी नहीं बदली दरिया भी नहीं बदला 

और डूबने वालों का जज़्बा भी नहीं बदला 

ये अलग बात मुक़द्दर नहीं बदला अपना

एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना

बदला लेने में क्या मजा है, मजा तो तब है 

जब तुम सामने वाले को बदल डालो

इश्क़ का खेल है शतरंज नहीं है साहिब

मात खाई है मगर घर नहीं बदला अपना

न जाने किस_जनम का बदला लिया है 

तुमने कि मेरा ये जनम ‘खराब’ करके गए हो तुम

जाने किस वक़्त अचानक उसे याद आ जाए

मैंने ये सोच के नम्बर नहीं बदला अपना

सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला..

आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर

रंग बदला यार ने वो प्यार की बातें गईं

वो मुलाक़ातें गईं वो चाँदनी रातें गईं

बदला” लेने के नहीं, बदलाव_लाने की सोच रखो

न जाने किस ‘जनम’ का बदला लिया है

तुमने कि मेरा ये जनम खराब करके गए हो तुम

वक़्त बदला सोच बदली बात बदली 

हम से बच्चे कह रहे हैं हम नए हैं 

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *