Shak Shayari in Hindi | Shak Shayari 2 Line
Shak Shayari – हेलो फ्रेंड्स प्यार में अगर किसी करन शक आ जाता है तो वो कभी भी मन से नहीं जाता है दोस्तों अगर आप किसी से प्यार करते है वो भी आप से प्यार करता है तो उनदोनो में शक को बीच आने देना नहीं चाइये क्युकी शक वो बीमारी है जो कभी ख़तम नहीं हो सकती है क्युकी शक के नहीं करना न जाने कितने रिश्ते ख़राब हो जाते है अगर किसी लड़का या फिर लड़की के मन में शक होना सुरु हुआ तो वो शक दूर नहीं हो सकता है वहा प्यार ख़तम हो जाता है,
Shak Shayari in Hindi
शक न करना इश्क पर, तुम्हारा नुकसान हो सकता है,
जिसे तुम बुरा समझ रही हो वो अच्छा इंसान हो सकता है
बेवजह मोहब्बत में शक न पालिये
जितनी है मोहब्बत पहले उसे तो सम्भालिये
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था
शक में दिल तोड़ दिया अपने यार का
खुद से ही गला घोट दिया अपने प्यार का
उसके गम ने मुझे मारा है
अब शक करने का हक हमारा है
तेरी आंखों में यूं ही डूब जाने का मन करता है
पर तेरी शक की निगाहें देखकर मन डरता है
तेरे शक का कोई इलाज नहीं
इसलिए आज भी तेरा कोई खास नहीं
बहुत शक करती है मेरे प्यार पर
भरोसे नहीं है उसे अपने यार पर
उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगों
जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे
एक जमाना था जब जादू पर यकीन करते थे,
अब ऐसा जमाना आ गया है
कि हकीकत पर भी शक करते हैं।
अगर तुम रूठ जाओगी तो धड़क्कन रुक जाएगी
शक की निगाहों से देखोगी तो जान चली जाएगी
हमें तो उस बेवफ़ा की वफ़ा पे यार, पहले ही शक था
और उसको हम वफ़ा सिखाते, इतना ना उस पे मेरा कोई हक़ था
मुझे हमारे प्यार पर शक नहीं है
तुझपर सिर्फ मेरा ही मेरा हक है
शक नहीं पूरा यकीन है मुझे
जिंदगी सिर्फ पैसों का GAME है दोस्तों
दिमाग में उसके लिए शक रहता है
दिल मुझे उस पर भरोसा कर कहता है
Also Read: