Birthday Wishes in Hindi | 1200+ जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में !
जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है. साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. हर किसी की जिंदगी में साल में एक दिन ऐसा आता है जो बेहद खास होता है वो होता है बर्थडे का दिन. इस दिन उन्हें चारों तरफ से खुशियां और शुभकामनाएं मिलती है. अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं Birthday Wishes in Hindi दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं.
Happy Birthday Wishes in Hindi
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ.
हैप्पी बर्थडे जान.
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन.
तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा
दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है.
मैं तुमसे आज का दिन उसी
तरह स्पेशल बनाने का वादा करता हूं,
जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो.
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो.
हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,
वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहाँ फूलो भरी बरसात हो.
जन्मदिन की बधाइयाँ.
दुआ करते है आपके लिए हम हर पल,
हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मेला आपके जीवन मे हर पल.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से,
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
आकाश में जो इतने तारे,
की अंधेरो का नाम न हो,
आपके जीवन में हो इतनी खुशियां,
की आपके जीवन में गमो का नाम न हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
Birthday Wishes for Mother in Hindi
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो.
मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Birthday Wishes for Friend in Hindi
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको.
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है
आपका यह बच्चा.
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है.
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों.
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेर लिए तुम्हें भेजा.
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो.
जन्मदिन की बधाई.
दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये.
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!
Birthday Wishes for Brother in Hindi
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.
तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए.
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों.
दूर हो तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही,
पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है.
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह.
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशियों की बहार रहे.
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
Also Read: