"Explore the best new collection of Flirting Shayari in Hindi for 2023, accompanied by captivating images. These two-line Shayari are perfect for expressing playful flirtation and romantic gestures. Ideal for sharing on social media platforms like Instagram to charm and captivate your crush or loved one."
| |

Best New Flirting Shayari in Hindi [2024] फ्लिर्टिंग शायरी इमेजेज | Flirting Shayari 2 Lines

 Flirting Shayari – हेलो दोस्तों आप फ्लिर्टिंग शायरी अगर अगर सर्च कर रहे है तो आप एक सही जगह आये है आप कुछ शानदार फ़्लर्ट शायरी लेकर आये जो आप अपने फ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड को भेज सकते है हम आपके लिए ऐसे ही बहतरीन शायरी लेकर आते रहेंगे हमें फ्लिर्टिंग शायरी और फ्लिर्टिंग शायरी इमेजेज जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है

Flirting Shayari

आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम,

ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम।

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,

मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,

लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं। 

Flirting Shayari

Flirt Shayari

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो

और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,

पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,

और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

Flirt Shayari in Hindi

Flirt Shayari To Impress A Girl

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,

चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर।

मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम,

जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम..!!

Flirting Shayari in Hindi

Flirt Shayari to impress a girl

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं

ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,

कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,

लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है..!!


Flirting Shayari in Hindi

Romantic Flirt Shayari In Hindi

सांवला रंग, गरम मिज़ाज, मीठी आवाज, कडक तेवर

तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,

कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।

दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,

मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है..!!

Flirt Shayari imapass a girl in Hindi

4 Line Flirting Status

कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,

मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,

तड़पते दिल की आस हो तुम,

बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,

फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम।

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,

लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

Indirect flirt Shayari

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,

हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,

यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,

कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

Flirt Shayari to impress a boy

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,

जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

दूरियों से ही एहसास होता हैं की,

नजदीकिया कितनी खास होती हैं..!!

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,

पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,

हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

Flirting wali shayari

तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है

जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,

वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था.

कभी दूर हो कभी पास हो तुम,

मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।

सुनो..!

मोहब्बत है तुमसे.. तेरे जिस्म की प्यास नहीं,

माना की शक्ल बुरी हे मेरी, पर बुरे ख़यालात नहीं.

जो कहीं का नहीं रहता वो कहाँ जाये,

इश्क़ में दिल टूट जाए तो क्या किया जाये.

Flirt Shayari in Hindi for Girlfriend

क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,

हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।

खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो,

जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो.

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,

प्यार आगर हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती.

मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,

ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं..!!

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

Also read this

Best khuda Shayari in Hindi | इश्क खुदा शायरी

Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *