211+ Badmashi Shayari | बदमाशी डायलॉग हिंदी में {2024}
Badmashi Shayari in Hindi : दोस्तो यदि आप सोशल मीडिया पर अपने रुतबे को दर्शाने के लिए बदमाशी स्टेटस की खोज में यहां वहां घूम रहे है। तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है। यहां आपको सबसे अलग और एकदम यूनीक बदमाशी शायरी स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे।
जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। इसके साथ ही यहां आपके लिए Badmashi shayari 2 line भी दिया गया है। तो एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Badmashi shayari
बदमाशी वो भी मेरे सामने
मजाक थोड़ी है..!!
अपनी हड्डिया बचा के रखनी है
तो मेर से बच के रहना बेटा..!!
बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से
हमारी शख्शियत से तुम वाकिफ ही कहां हों..!!

बत्तमीजी दिखने वाले को
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ..!!
ऐरे गैरे लोगों से हम डरते नहीं
लड़की चाहे कैसी भी हो किसी पर मरते नहीं..!!

किसी से जलना हमारी आदत नहीं
हम खुद की काबिलियत से
लोगो को जलाते है..!!
ऊपर वाले ने भले ही गरीबी दी हो
लेकिन भाईचारा एकदम दिलदार दिया है..!!

अपुन की हर दुश्मन से जंग है
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है..!!
Badmashi shayari in hindi

मत करो छेड़छाड़ मेरी ख़ामोशी से
तुम पर बहुत भारी पड़ेगा..!!

वैसे तो हम शांत है पर किसी ने
अंगुली की तो तबाही मचाने का
जिगरा रखते हैं..!!

हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे..!!

Badmashi shayari two line

खतरों से खेलना आदत है पुरानी
पर तू अभी बच्चा है
बचा के रख अपनी जवानी..!!

ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मेरा खौफ नहीं
भीड़ा वही है मुझसे
जिसे अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं..!!

हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोडना
हम बस हड्डियों को तोड़ने में
विस्वास रखते हैं..!!

घाटे का सौदा हम करते नहीं
जो सबपे मरे उसपे हम मरते नहीं..!!

दंगा करना फितरत नहीं हमारी पर
किसी ने पंगा लिया तो
उसे नंगा करने मे टाइम नहीं लगता..!!

Badmashi shayari hindi

बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब
जान निकल सकती है
पर ये बदमाशी नहीं..!!

खेलना और खिलाना दोनों आता है
इसलिए खेल जरा सोच समझ के
खेलना मेरे साथ..!!

तुम लगे रहो बाबू और सोना के प्यार में
अपुन बहुत जल्दी आएगा
टीवी और अख़बार में..!!

तेरे शहर के गैंगस्टर अपुन को सलाम ठोकते हैं
अपना रुतबा ही इतना दिलनशी है..!!

बदमाशी दिखाने में हम एकदम व्यस्त है
तभी तो बदमाशी अपनी जबरदस्त है..!!

गुरुर दिखाने की कोशिश मत करना
क्युकी हम जानते है
इसे तोडा कैसे जाता है..!!

बेटा उलझने की सोचना भी नहीं
एक कान पे मारूंगा दूसरे से
खून की पिचकारी निकलेगी..!!
Also Read: